चित्रकूट के कामदगिरि परिक्रमा पथ पर बिहारी जी मंदिर के पास एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु से लूट की वारदात हुई है। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे दो बाइक सवार बदमाशों ने 60 वर्षीय कृष्णा गुप्ता का बैग छीनकर फरार हो गए।
.
100 रुपए में परिक्रमा करने की बात कही
कानपुर के औरैया की रहने वाली कृष्णा गुप्ता अपने परिवार के साथ परिक्रमा कर रही थीं। उन्होंने बताया कि बाइक सवार से परिक्रमा कराने के लिए 100 रुपए में बात हुई थी। परिक्रमा पूरी होने के बाद जब वह बैग से पैसे निकालने लगीं, तभी बदमाश बैग छीनकर भाग निकले। बैग में करीब 5 हजार रुपए और मोबाइल फोन था। घटना के समय पीड़िता के परिवार के अन्य सदस्य पैदल परिक्रमा कर रहे थे।
नयागांव थाना प्रभारी डीआर शर्मा ने बताया
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपियों की पहचान के लिए तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं।