Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढचिरमिरी-नागपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट 5 साल से अटका: पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य...

चिरमिरी-नागपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट 5 साल से अटका: पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने पीएम से मांगा हस्तक्षेप; केंद्र और राज्य के बीच फंडिंग का मामला – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News



बिलासपुर रेलवे डिवीजन के पूर्व मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) के सदस्य विजय प्रकाश पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाइन विस्तारीकरण प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की मांग की गई है

.

यह प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हुआ था। तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल और छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भूमि पूजन किया था। प्रोजेक्ट को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था।

कांग्रेस सरकार में अटका प्रोजेक्ट

केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच 50-50 प्रतिशत की साझा वित्तीय जिम्मेदारी का एमओयू हुआ था। लेकिन राज्य में कांग्रेस सरकार आने के बाद प्रोजेक्ट अटक गया। तत्कालीन सरकार ने अपने हिस्से का 50 प्रतिशत फंड रिलीज नहीं किया।

पटेल ने 4 जुलाई 2024 को पीएमओ से हस्तक्षेप की मांग की थी। इस पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने 7 अगस्त को जवाबी पत्र भेजा। पटेल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार को भी पत्र लिखा है।

सरगुजा एवं शहडोल के लोगों में नाराजगी

पूर्व डीआरयसीसी सदस्य पटेल ने कहा कि उपरोक्त परिस्थितियों और परियोजना के क्रियान्वयन में हो रही अनावश्यक देरी को लेकर सम्पूर्ण सरगुजा एवं शहडोल दोनों संभागों के लाखों नागरिकों में नाराजगी है।

पटेल ने प्रधानमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप करने की गुहार लगाते हुए बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना का कार्य अविलम्ब शुरू किए जाने की मांग की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular