राज्य में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में चुनाव होना है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कलेक्टरों एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों ने 12 से 16 जनवरी तक ईवीएम की फ़र्स्ट लेवल चेकिंग यानी एफएलसी कर ली है। आयोग ने ईवीएम के दौरान राजनीतिक दलों क
.
आयोग द्वारा सभी जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया था कि एफएलसी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए, ताकि बाद में किसी भी तरह की शंका या विवाद न रहे। ईवीएम को कड़ी सुरक्षा में स्ट्रांग रूम में रखा गया है। ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच ईसीआईएल के इंजीनियरों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष की। आयोग के अधिकारियों ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारू संचालन के लिए ईवीएम की जांच में मशीनों के तकनीकी पहलुओं की गहन समीक्षा की गई, ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिलों के निर्वाचन अधिकारी और तकनीकी विशेषज्ञ इस प्रक्रिया में शामिल हुए। आयोग ने अनुरोध किया है कि वे चुनाव में अपने मताधिकार का उपयोग करें।