लुधियाना| न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) श्रुति की अदालत ने चेक बाउंस केस में पेश न होने पर एक आरोपी को भगौड़ा करार दिया है। मामला थाना सदर क्षेत्र का है। जांच अधिकारी गुरदीप सिंह ने बताया कि आरोपी मुहम्मद बीर पुत्र रमजान, निवासी मलेरकोटा,
.
पुलिस के अनुसार, आरोपी को कई बार अदालत में पेश होने के लिए समन भेजे गए थे, लेकिन वह बार-बार गैरहाजिर रहा। इसके बाद अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपी को भगौड़ा घोषित कर दिया । जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही अदालत से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो सकता है।