चेन्नई सुपर किंग्स टीम के खिलाड़ियों को सुपौल के इजहार नेट प्रैक्टिस कराएंगे। वीरपुर कोसी क्रिकेट क्लब के बॉलर मो. इजहार का चेन्नई सुपर किंग्स में नेट बॉलर के रूप में चयन हुआ है।
.
आईपीएल में उनके चयन से खेल प्रेमियों में उत्साह का माहौल है। क्लब के सीनियर खिलाड़ी जयचंद ने कहा कि इजहार में शुरू से ही बॉलर के सारे गुण थे। साथी खिलाड़ी बीरबल ने कहा कि इजहार में बॉलिंग के सभी गुण मौजूद हैं। इससे पहले मूल रूप से सुपौल जिले के मरौना प्रखंड अंतर्गत रतहो गांव निवासी मयंक यादव का वर्ष 2024 में लखनऊ सुपर जायन्ट्स में सेलेक्शन हुआ था।