Wednesday, March 12, 2025
Wednesday, March 12, 2025
Homeस्पोर्ट्सचैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, टीम और अपने...

चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, टीम और अपने खेलने के अंदाज को लेक – India TV Hindi


Image Source : AP
रोहित शर्मा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर सातवां ICC खिताब अपने नाम किया। न्यूजीलैंड ने इस मैच में 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे, जिसे टीम इंडिया ने 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत में सबसे अहम भूमिका टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की रही। रोहित ने इस मैच में 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, इस पारी के लिए रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। वहीं रोहित की कप्तानी में भारत ने दूसरा ICC खिताब अपने नाम किया। चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए और उन्होंने इस मैच को लेकर और टीम इंडिया के अभियान को लेकर कुछ बड़ी बातें कही।

चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद रोहित ने क्या कहा

रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने को लेकर कहा कि, इस ट्रॉफी को जीतना बहुत अच्छा अहसास है। पूरे टूर्नामेंट में उनकी टीम ने शानदार क्रिकेट खेला और अंत में उन्हें अपनी मेहनत का फल इस तरह मिला जो वाकई में उनके लिए खास है। जिस तरह से उन्होंने इस मैच में खेला, उससे वह बेहद खुश हैं।

अपने खेलने के तरीके पर रोहित ने दिया ये बयान

अपने खेलने के तरीके पर बोलते हुए रोहित ने कहा कि यह उनका नेचुरल गेम नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे वह सच में आजमाना चाहते थे। उनका मानना है कि जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो उसमें टीम का सपोर्ट बहुत जरूरी होता है और टीम उनके साथ थी। 2023 वर्ल्ड कप में राहुल भाई और अब गौती भाई (गौतम गंभीर) का उन्हें पूरा समर्थन मिला। इतने सालों से उन्होंने अलग अंदाज में खेला है, लेकिन वह देखना चाहते थे कि क्या वह इस तरीके से खेलकर भी अच्छे नतीजे हासिल कर सकते हैं।

फाइनल मैच की पिच को लेकर रोहित ने क्या कहा

इस मैच की पिच को लेकर रोहित ने कहा, उन्हें पिच की प्रकृति को समझना होगा और वह इस बारे में बहुत स्पष्ट थे कि उन्हें पहले पांच-छह ओवर कैसे खेलना है। वह पहले भी आउट हो चुके हैं, लेकिन उनके लिए अंत में रिजल्ट मायने रखता है। अगर टीम में बैटिंग में गहराई होती है तो इससे उन्हें खुलकर खेलने का मौका मिलता है। जडेजा के 8वें नंबर पर आने से उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को अपना गेम खुलकर खेलने की आजादी मिलती है।

ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक ने कह दी बड़ी बात

हार्दिक ने कहा कि उन्हें याद है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वह अपना काम पूरा नहीं कर सके थे। इस साल उन्होंने उसे पूरा कर दिया। जिस तरह से उनकी टीम ने प्रदर्शन किया वह अदभुत था। केएल राहुल को लेकर उन्होंने कहा कि  उनमें गजब की प्रतिभा है। वह बहुत ही शांत खिलाड़ी हैं। वह जैसे गेंद को हिट करते हैं, शायद ही कोई कर पाएगा।

जडेजा ने की केएल और हार्दिक की तारीफ

रवींद्र जाडेजा ने ट्रॉफी जीतने के बाद कहा कि उनका नंबर ऐसा है कि उन्हें कभी होरा या कभी ज़ीरो बनने का मौका मिलता है। हालांकि जिस तरह से हार्दिक और राहुल ने बल्लेबाज़ी की, उससे टीम का काम आसान हो गया। यह उनके लिए बहुत बड़ा मौका है। उनका मानना है कि इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अगर ट्रॉफी आपके हिस्से में नहीं आती तो इससे निराशा होती है लेकिन वह लकी हैं।

 

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular