हार्दिक पांड्या
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इस पूरे टूर्नामेंट में हर मैच में टीम इंडिया के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों ने परफॉर्म किया। पूरे टीम के सामूहिक प्रयास के बदौलत ही भारतीय टीम इस खिताब को जीतने में कामयाब हो पाई। इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि उनका अगला लक्ष्य अब भारत को 2026 टी-20 वर्ल्ड कप जिताने का है।
बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में हार्दिक पांड्या ने कहा, 2017 के फाइनल में काम बाकी रह गया था। वह तब उस काम को पूरा नहीं कर पाए थे और उन्हें बहुत खुशी है कि आज की रात वह रात है जब वह कह सकते हैं कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के विनर हैं। यह अच्छा लगता है। उन्होंने बताया कि वो हमेशा ही भारत के लिए ट्रॉफी जीतने के बारे में सोचते हैं। जब उन्होंने 2024 में वर्ल्ड कप जीता था, तब उन्होंने कहा था: यह अभी पूरा नहीं हुआ है। हार्दिक को अभी भी 5-6 और ट्रॉफी की ज़रूरत है। उन्हें काफी खुशी है कि भारत एक और ICC ट्रॉफी जीतने में कामयाब रहा।
टीम की जीत सबसे जरूरी है- हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने यह भी बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी टीम किसी भी स्थिति में जीते। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां प्रदर्शन करते हैं; वह हमेशा ही अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं। हार्दिक ने कहा कि उनके जीवन और क्रिकेट के सफर में सबसे महत्वपूर्ण बात हमेशा यह है कि वह हर हाल में टीम की जीत को सुनिश्चित करना चाहते हैं और यह उनके लिए बहुत संतोषजनक और बहुत ही सुखद पल होता है जब भी वह किसी तरह मैदान पर कदम रखते हैं और टीम की जीत में अपना योगदान देते हैं, उन्हें लगता है कि यह उनके लिए सबसे खूबसूरत एहसास है।
हार्दिक पांड्या ने बताया क्या है उनका अगला लक्ष्य
हार्दिक ने खिताब जीतने के बाद अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और पूरे टूर्नामेंट में प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा किए गए उनकी कड़ी मेहनत को उन्होंने सराहा। स्टार ऑलराउंडर ने कहा, हर कोई वहां जीतने के लिए आया है और आप जानते हैं कि एक ही समय में उनका जो विश्वास था, उन्होंने जो अपनी क्लास दिखाई वह शानदार है। उन्हें ऐसे मैच पसंद हैं जहां हर कोई अपना दिल लगाकर खेलता है और उन्हें लगता है कि वो भारत के लिए खेल रहे थे। चैंपियन की ट्रॉफी हो चुकी है। अब उनका अगला लक्ष्य भारत में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतना है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा जीत चुके हैं इतने खिताब, 4 ICC ट्रॉफी जीतकर एमएस धोनी से भी आगे
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद बदली ICC ODI रैंकिंग, टीम इंडिया टॉप पर, पाकिस्तान का हाल खराब
Latest Cricket News