ऑस्ट्रेलिया की टीम
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी बिल्कुल मुहाने पर है, लेकिन टीमों की टेंशन कम होने का नाम नहीं ले रही है। एक एक कर खिलाड़ी बाहर होते जा रहे हैं। खास तौर पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस संकट से ज्यादा जूझ रही है। एक दो नहीं, ऑस्ट्रेलिया के तो चार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। ये वो खिलाड़ी हैं, जो इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए चुने गए थे और स्क्वाड में हैं। इसके अलावा भी कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं और वे चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया को बदलना पड़ेगा अपना कप्तान, स्टीव स्मिथ को मिल सकती है जिम्मेदारी
ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टेंशन तो यही है कि उनके कप्तान ही चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। अब उन्हें नए कप्तान की भी तलाश करनी है। माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड में से कोई एक कप्तान हो सकता है, हालांकि ज्यादा संभावना स्टीव स्मिथ की है, जो इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कमान संभाले हुए हैं। इस बीच टीम को उस वक्त करारा झटका लगा, जब स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस ने अचानक वनडे से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। खास बात ये है कि वे चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में थे, लेकिन इसके बाद भी उनका रिटायरमेंट तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगा।
पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी हो चुके हैं बाहर
पैट कमिंस के अलावा मिचेल मार्श और जोश हेजलवुड भी पहले से ही बाहर हैं। वहीं कैमरन ग्रीन को लेकर अगर बात की जाए तो वे पहले ही चोटिल हैं और उनके चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना काफी कम है। अगर इन चार खिलाड़ियों की ही बात की जाए तो उन्हें अब ऑस्ट्रेलिया को रिप्लेस करना होगा। आईसीसी ने पहले ही ऐलान कर रखा है कि अगर कोई टीम चाहे तो अपने खिलाड़ी 12 फरवरी तक बदल सकती है। बाकी सात टीमों में कुछ बदलाव होंगे कि नहींं, ये तो कहना मुश्किल है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को तो करना ही होगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगी सेमीफाइनल की राह
ऑस्ट्रेलिया को इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के ग्रुप में रखा गया है, जिसमें उसका मुकाबला साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से भी होगा। अफगानिस्तान भी ऑस्ट्रेलिया को पहले कई बार संकट में डाल चुकी है। वहीं इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें काफी मजबूत हैं। अगर ऐसा ही चला तो फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जाम्पा।
Latest Cricket News