Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeस्पोर्ट्सचैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पड़ोसी मुल्क पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इस तारीख...

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के पड़ोसी मुल्क पहुंची ऑस्ट्रेलिया, इस तारीख से खेली जाएगी सीरीज – India TV Hindi


Image Source : SLC
स्टीव स्मिथ और सैम कोंस्टास

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलियन टीम को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC के फाइनल से पहले आखिरी टेस्ट सीरीज होगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका की सरजमीं पर ये टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच एकमात्र वनडे मैच खेला जाएगा, जो चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा। टेस्ट सीरीज का 29 जनवरी से आगाज होगा। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। दूसरे टेस्ट का आगाज 6 फरवरी से होगा और फिर दोनों टीमों के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 12 फरवरी को एकमात्र वनडे मैच का आयोजन होगा। 

श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का पहले ही ऐलान कर दिया गया था, जिसमें पैट कमिंस का नाम शामिल नहीं था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को कंगारू टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। इस टेस्ट सीरीज के लिए अब स्मिथ की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियान टीम ने श्रीलंका की धरती पर कदम रख दिया है। ऑस्ट्रेलियन टीम 25 जनवरी को श्रीलंका पहुंच गई है, जिसकी तस्वीरें श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ऑस्ट्रेलिया का स्वागत है! श्रीलंका की धरती पर लड़ाई शुरू हो गई है।

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का पूरा शेड्यूल

  • पहला टेस्ट: 29 जनवरी-2 फरवरी, गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम
  • पहला टेस्ट: 6 फरवरी- 10 फरवरी, गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम
  • एकमात्र वनडे इंटरनेशनल: 12 फरवरी, आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो

2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड

श्रीलंका की टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, सदीरा समरविक्रमा, सोनल दिनुशा, प्रभात जयसूर्या, जेफरी वेंडरसे, निशन पीरिस, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular