Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सचैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला!...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में किससे होगा टीम इंडिया का मुकाबला! पेचीदा हो गए हैं समीकरण – India TV Hindi


Image Source : PTI
विराट कोहली रोहित शर्मा

Champions Trophy Semifinal Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुल मिलाकर आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। आईसीसी ने इसके लिए दो ग्रुप बनाए हैं। चार चार टीमों को अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है। अपने ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए की तस्वीर तो साफ हो चुकी है। लेकिन दूसरे यानी ग्रुप बी का मामला फंसा हुआ है। उम्मीद है कि आखिरी लीग मैच के बाद ही पता चलेगा कि सेमीफाइनल में जाने वाली दो टीमें कौन सी होंगी। साथ ही तभी ये भी पता चलेगा कि भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में किस टीम से होगा। 

पाकिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी में सफर समाप्त 

ग्रुप ए की बात पहले करते हैं। इससे भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है। दोनों टीमों ने अपने दो दो मैच जीत लिए हैं। हालां​कि सेमीफाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड की टीमें लीग मैच में एक दूसरे के सामने होंगी। इस मैच का महत्व केवल इसलिए है कि इसी मैच से पता चलेगा कि ग्रुप ए की नंबर वन टीम कौन सी है। इस बीच अगर बात दूसरे यानी बी ग्रुप की बात करें तो इसमें से केवल इंग्लैंड ही ऐसी टीम है, जो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई है, बाकी तीन टीमें अपने अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। 

ग्रुप बी से सेमीफाइनल को लेकर अभी तक फंसा है पेंच

ग्रुप बी में अब ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच रेस चल रही है। फिलहाल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के तीन तीन अंक हैं, वहीं अफगानिस्तान के पास एक मैच जीतने के बाद दो अंक हो गए हैं। अब इस ग्रुप से सेमीफाइनल के समीकरण क्या बन रहे हैं, इसे समझने की कोशिश करते हैं। अफगानिस्तान का आखिरी लीग मैच शुक्रवार को लाहौर में होगा, जब उसे ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम शनिवार को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से खेलेगी, ये मैच कराची में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मैच में अगर अफगानिस्तान को हरा देती है तो फिर उसकी सेमीफाइनल की सीट पक्की हो जाएगी, क्योंकि उसके अंक बढ़कर सीधे 5 हो जाएंगे। लेकिन अगर अफगानिस्तान की टीम इस मैच को जीत जाती है तो उसके चार अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया तीन ही अंक पर रुक जाएगी। यानी अफगानिस्तान की टीम सीधे तौर पर सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। अब जब साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा तो इस मैच में अगर साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज करती है तो वो भी सेमीफाइनल में चली जाएगी और ऑस्ट्रेलिया का खेल खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर इस मैच को इंग्लैंड की टीम जीत जाती है तो फिर सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। 

लीग चरण के आखिरी दिन ही तय होगी सेमीफाइनल की लिस्ट

अब सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम हो सकती है, इसे समझने की कोशिश करते हैं। ग्रुप ए में भारत और न्यूजीलैंड का मैच ये तय करेगा कि उस ग्रुप की टॉप टीम कौन सी है। ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं। इस ग्रुप का एक और मैच है, जो पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। हालांकि इस मैच का कोई महत्व ही नहीं बचा है। भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद ही तय होगा कि भारत का मुकाबला सामने वाले ग्रुप की किस टीम से होगा। जो 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान में से कोई भी टीम मिल सकती है। इसकी तस्वीर आने वाले मैचों के बाद ही तय होगी। 


 

यह भी पढ़ें 

अंग्रेजों की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं हुई, चैंपियंस ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने किया चारोखाने चित्त

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रचा गया इतिहास, इससे पहले कभी नहीं हुआ ये बड़ा चमत्कार

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular