Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeस्पोर्ट्सचैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB का बड़ा फैसला, इस सीरीज के...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले PCB का बड़ा फैसला, इस सीरीज के बदल दिए गए वेन्यू – India TV Hindi


Image Source : GETTY
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज खेलनी है। ताकि बड़े टूर्नामेंट से पहले उसकी तैयारियां बेहतर हो सकें। 8 फरवरी से शुरू होने वाली चार मैचों की ट्राई सीरीज मुल्तान के मैदान पर खेली जानी थी। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए ट्राई सीरीज के मैचों को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है। 

कराची और लाहौर में होंगे ट्राई सीरीज के मैच

अब ट्राई सीरीज के मुकाबले लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची के नेशनल स्टेडियम में होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि गद्दाफी स्टेडियम और नेशनल बैंक स्टेडियम में शानदार तैयारियों के चरण को देखते हुए पीसीबी ने ऐसा किया है। खास बात ये है कि लाहौर और कराची के दोनों स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी के भी मुकाबले होने हैं। इसी वजह से इन स्टेडियम का नवीनीकरण हो रहा है। पीसीबी लाहौर और कराची में इंटरनेशनल मैच करवाकर ये बताना चाहता है कि स्टेडियम लगभग पूरी तरह से तैयार हैं और ज्यादातर कार्य पूरा हो चुका है। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कराची को एक टेस्ट मैच की मेजबानी करनी थी, लेकिन वहां चैंपियंस ट्रॉफी की वजह से मरम्मत कार्य चल रहा था। तभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस टेस्ट को मुल्तान में करवाया था। पाकिस्तानी टीम को इस महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। ये दोनों टेस्ट भी मुल्तान में ही होंगे। 

पाकिस्तान के तीन स्टेडियम में हो रहा सुधार कार्य

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी स्टेडियम में अहम नवीनीकरण कार्य हुआ है। पाकिस्तान में लगभग 30 साल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है। इसी वजह से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। लाहौर के स्टेडियम में दर्शक क्षमता 35,000 तक बढ़ा दी गई है। इसके अलावा दो आधुनिक LED लाइट्स भी लगाई गई हैं। आने वाले हफ्तों में वहां पर दो बड़ी डिजिटल रीप्ले स्क्रीन पर भी लगाई जाएंगी। कराची के स्टेडियम में दर्शकों के आराम के लिए 5000 नई कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में भी सुधार किए जा रहे हैं। ये सुधार इस वजह से किए जा रहे हैं ताकि ये तीनों स्टेडियम आगामी टूर्नामेंट के लिए इंटरनेशनल मानकों से बेहतर हो सकें। 

यह भी पढ़ें: 

इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को दिया था वर्ल्ड कप में गहरा जख्म

टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कर सकता है वापसी, स्क्वाड के ऐलान से पहले भरी हुंकार

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular