“धनबाद की बेटियों में अपार प्रतिभा है, उन्हें बस सही मार्गदर्शन की जरूरत है” – अंकिता बनर्जी
धनबाद, 8 अप्रैल 2025:धनबाद की होनहार बेटी अंकिता बनर्जी, जिन्होंने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित मिस एंड मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट 2025 में एमएस इंडिया रनरअप का खिताब जीतकर झारखंड का नाम रोशन किया, को चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार द्वारा सम्मानित किया गया। डुमरियाटांड़ स्थित उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान जताया।
इस मौके पर अंकिता के माता-पिता श्री प्रीतम बनर्जी एवं श्रीमती गीताली बनर्जी को भी माला पहनाकर विशेष सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में चैंबर के अध्यक्ष सोहराब खान, विजय सैनी, नवनीत रिटोलिया, जय प्रकाश केजरीवाल, संजय पांडेय, इमरान अली, सरदार नारायण सिंह, सलाउद्दीन महाजन, गोपाल प्रसाद, रियासत हुसैन, सुरेंद्र साव समेत कई अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह के दौरान भावुक होते हुए अंकिता ने कहा, “पुराना बाजार मेरे लिए सिर्फ एक इलाका नहीं, बल्कि मेरा घर है। यहीं मेरा बचपन बीता है। आज जब अपने लोगों से इतना प्यार और सम्मान मिला, तो दिल से बेहद गौरव महसूस हो रहा है। यह सम्मान सिर्फ मेरा नहीं, पूरे धनबाद और झारखंड की बेटियों की जीत है।”
अंत में उन्होंने युवतियों को संदेश देते हुए कहा, “धनबाद की बेटियों में बहुत सारी प्रतिभा है। ज़रूरत है तो उन्हें प्रोत्साहन और सही मार्गदर्शन देने की। मैं चाहती हूं कि आने वाले दिनों में और भी बेटियाँ राष्ट्रीय मंचों पर झारखंड का परचम लहराएं।”




