चैती छठ के लिए बड़गांव एवं औंगारी में व्यापक तैयारियाें का जायजा लेते DM और SP।
आगामी 3 और 4 अप्रैल को मनाए जाने वाले चैती छठ पर्व के मद्देनजर नालंदा जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने राजगीर अनुमंडल के सिलाव प्रखंड स्थित बड़गांव सूर्यपीठ छठ घाट एवं हिलसा अनुमंडल के एकंगर
.
भारी भीड़ का अनुमान, व्यापक तैयारियां
हर वर्ष चैती छठ के अवसर पर इन दोनों प्रसिद्ध घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। इस वर्ष भी 3 और 4 अप्रैल को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस आयोजन के दौरान शांति व्यवस्था और विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पूर्व तैयारियां की जा रही हैं।
व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
DM और SP ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
आपातकालीन व्यवस्थाएं और सुरक्षा
पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था,साफ-सफाई और स्वच्छता,पेयजल की सुविधा,महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम,अस्थाई शौचालय,सक्रिय माइकिंग और एड्रेस सिस्टम,नियंत्रण कक्ष की स्थापना,श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था
सुरक्षा के मद्देनजर, प्रशासन द्वारा निम्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं: एम्बुलेंस की तैनाती,फायर ब्रिगेड की उपलब्धता,एनडीआरएफ की टीम,नावों और गोताखोरों की तैनाती,उचित बैरिकेडिंग,दिशा-सूचक साइनेज,महिलाओं और बच्चों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था,व्यवस्थित यातायात प्रबंधन,पर्याप्त पार्किंग स्थल।
*भीड़ प्रबंधन पर विशेष फोकस*
जिलाधिकारी ने भीड़ प्रबंधन पर विशेष जोर देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्थायी दुकानों को सुव्यवस्थित करने, पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने और चोर, उचक्के और पॉकेटमारों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं।