मंदिर में विराजित मां की प्रतिमा।
अनूपपुर जिले में स्थित द्रौपदी देवी मंदिर इन दिनों चैत्र नवरात्रि के उत्सव उत्साह से मनाया जा रहा है। ग्राम पंचायत ऊरा में स्थित इस मंदिर में अष्टमी से तीन दिवसीय भव्य मेले का आयोजन किया जाता है।
.
मेले की सबसे खास बात यह है कि यहां युवा अपने जीवनसाथी का चयन करते हैं। मंदिर के पुजारी के अनुसार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से महरा समाज के लोग अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए आते हैं। मेले के दौरान युवक-युवतियां एक-दूसरे को पसंद कर लेते हैं और दोनों परिवारों की सहमति से विवाह संपन्न होता है।
रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई, महेंद्रगढ़ के साथ-साथ सीधी, ब्यौहारी, जयसिंहनगर, मंडला, डिंडोरी और शहडोल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। पुजारी के मुताबिक, इस परंपरा से जुड़े अधिकतर परिवार सुखी जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
मंदिर में जवारा बोने की परंपरा भी निभाई जाती है। आदिवासी समाज सहित सभी समुदाय के लोग इस उत्सव में शामिल होते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना पूरी होती है। मेले में भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जाता है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की जाती है।