आज का पंचांग, 6 अप्रैल 2025: आज चैत्र नवरात्रि का आठवां दिन यानि महा नवमी है. आज नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा करें. आज राम नवमी भी मनाई जा रही है. नवमी को भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था. आज चैत्र शुक्ल नवमी तिथि, पुष्य नक्षत्र, सुकर्मा योग, बालव करण, पश्चिम का दिशाशूल और कर्क राशि में चंद्रमा है. नवरात्रि की महा नवमी पर मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी प्रकार की सिद्धियों की प्राप्ति होती है. देवी की कृपा से व्यक्ति रोग और दोष मुक्त होता है, मृत्यु बाद मोक्ष मिलता है. देवी सिद्धिदात्री को हलवा, पूड़ी, खीर और चना का भोग लगाते हैं. इसके बाद हवन करते हैं और कन्या पूजा करते हैं. कन्या पूजा से सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
महानवमी के साथ आज राम नवमी भी है. इस अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर का भव्य सजावट हुआ है. प्रभु राम के जन्मोत्सव का शुभ मुहूर्त 11:08 एएम से 01:39 पीएम तक है. देशभर में राम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. रामचरितमानस और रामायण के पाठ हो रहे हैं. आज के दिन भगवान राम को प्रसन्न करने के लिए आप श्रीरामावतार और श्रीराम स्तुति कर सकते हैं. प्रभ राम की पूजा फूल, फल, अक्षत्, चंदन, धूप, दीप आदि से करें. उनको खीर, मालपुआ, हलवा, इमरती, रसगुल्ला, लड्डू, बेर, मौसमी फल आदि का भोग लगाएं. उसके बाद आरती करें. प्रभु राम की कृपा से सभी कार्य सफल होंगे.
रविवार के दिन सूर्य देव को अर्घ्य दें, लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल, केसर, लाल चंदन, तांबा आदि का दान करें. इससे आपकी कुंडली का सूर्य ग्रह मजबूत होगा. पिता की सेवा करने से भी सूर्य मजबूत होता है. आज के पंचांग से जानते हैं राम नवमी के मुहूर्त, रवि पुष्य योग, सूर्योदय, चंद्रोदय, राहुकाल, दिशाशूल आदि.
आज का पंचांग, 6 अप्रैल 2025
आज की तिथि- नवमी – 07:23 पी एम तक, उसके दशमी
आज का नक्षत्र- पुष्य – पूर्ण रात्रि तक
आज का करण- बालव – 07:19 ए एम तक, कौलव – 07:22 पी एम तक, फिर तैतिल
आज का योग- सुकर्मा – 06:55 पी एम तक, उसके बाद धृति
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- रविवार
चंद्र राशि- कर्क
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि का पारण कब है? जानें मुहूर्त, व्रत खोलने के नियम
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:05 ए एम
सूर्यास्त- 06:42 पी एम
चन्द्रोदय- 12:44 ए एम
चन्द्रास्त- 03:00 ए एम, अप्रैल 07
राम नवमी के मुहूर्त और योग
राम नवमी शुभ मुहूर्त: 11:08 एएम से 01:39 पीएम तक
राम नवमी मध्याह्न क्षण: 12:24 पीएम पर
रवि पुष्य योग: पूरे दिन
सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
रवि योग: पूरे दिन
ब्रह्म मुहूर्त: 04:34 ए एम से 05:20 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 11:58 ए एम से 12:49 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:30 पी एम से 03:20 पी एम
अमृत काल: 11:46 पी एम से 01:26 ए एम, अप्रैल 07
दिन का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
चर-सामान्य: 07:40 ए एम से 09:15 ए एम
लाभ-उन्नति: 09:15 ए एम से 10:49 ए एम
अमृत-सर्वोत्तम: 10:49 ए एम से 12:24 पी एम
शुभ-उत्तम: 01:58 पी एम से 03:33 पी एम
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि पर कन्या पूजा कैसे करें? जानें मुहूर्त, पूजन विधि, सामग्री, नियम और महत्व
रात का शुभ चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 06:42 पी एम से 08:07 पी एम
अमृत-सर्वोत्तम: 08:07 पी एम से 09:32 पी एम
चर-सामान्य: 09:32 पी एम से 10:58 पी एम
लाभ-उन्नति: 01:48 ए एम से 03:14 ए एम, अप्रैल 07
शुभ-उत्तम: 04:39 ए एम से 06:04 ए एम, अप्रैल 07
अशुभ समय
राहुकाल- 05:07 पी एम से 06:42 पी एम
गुलिक काल- 03:33 पी एम से 05:07 पी एम
यमगण्ड- 12:24 पी एम से 01:58 पी एम
दुर्मुहूर्त- 05:01 पी एम से 05:51 पी एम
दिशाशूल- पश्चिम
शिववास
गौरी के साथ – 07:23 पी एम तक, उसके बाद सभा में.