चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व 30 मार्च रविवार से शुरू है. इसमें मां दुर्गा की पूजा विधि विधान से करते हैं. नवरात्रि में 9 दुर्गा की पूजा करने के कई लाभ मिलते हैं. मां दुर्गा की कृपा से भक्तों के कष्ट मिटते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि के 9 दिनों के विशेष महत्व हैं. पहले से लेकर महानवमी तक जब आप व्रत और पूजन करते हैं तो 9 देवियां खुशियों से आपकी झोली भर देती हैं. 9 ग्रह भी शांत होते हैं, उनका अशुभ प्रभाव दूर होता है. उज्जैन के महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिषाचार्य डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि नवरात्रि व्रत और पूजा करने से कौन से विशेष आशीर्वाद मिलते हैं.
चैत्र नवरात्रि पूजा के 9 फायदे
1. पहला दिन: नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से व्यक्ति के सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. उनकी कृपा से कुंडली का चंद्र दोष मिटता है.
2. दूसरा दिन: चैत्र नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करते हैं. उनकी कृपा से कुंडली का मंगल दोष मिटता है. व्यक्ति दृढ़ निश्चय वाला बनता है. ये देवी वैराग्य और ब्रह्मचर्य भी प्रदान करती हैं.
3. तीसरा दिन: नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा होती है. उनके आशीर्वाद से शुक्र दोष मिटता है. भक्तों के पराक्रम और साहस में बढ़ोत्तरी होती है.
4. चौथा दिन: इस दिन मां कूष्माण्डा की आराधना करते हैं, इससे कुंडली का सूर्य दोष सही होता है. उनके आशीर्वाद से व्यक्ति के पद, प्रतिष्ठा, आयु आदि में वृद्धि होती है.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि पर करनी है कलश स्थापना, तो जान लें पूजा सामग्री, नियम और मुहूर्त
5. पांचवां दिन: नवरात्रि की पंचमी को मां स्कंदमाता की पूजा करें. संतान की प्राप्ति के साथ अन्य सुख भी प्राप्त होते हैं. स्कंदमाता की कृपा से बुध ग्रह मजबूत होता है.
6. छठा दिन: इस दिन मां कात्यायनी की कृपा से गुरु दोष मिटता है. भक्तों को शक्ति प्राप्त होती है.
7. सातवां दिन: देवी कालरात्रि को युद्ध की देवी कहा जाता है. इनकी कृपा जिस पर होती है, वह अपने दुश्मनों पर जीत हासिल करता है. इतना ही नहीं, शनि दोष भी मिटता है.
ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि में इन 10 नियमों का करें पालन, नहीं तो निष्फल हो जाएगा व्रत!
8. आठवां दिन: दुर्गा अष्टमी को मां महागौरी की पूजा करते हैं. पुण्य प्रभाव से पाप ग्रह राहु शांत होता है और शुभ फल देता है. देवी महागौरी के आशीर्वाद से सेहत ठीक होती है, सुख और समृद्धि बढ़ती है.
9. नौवां दिन: नवरात्रि के 9वें दिन देवी सिद्धिदात्री की कृपा से भक्तों को सिद्धियों की प्राप्ति होती है. कुंडली का केतु दोष मिटता है. उसके शुभ फल प्राप्त होते हैं.