शहर की एक कॉलोनी में तीन चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की। दरवाजे का ताला तोड़ने के बजाय चोरों ने गमछे से खिड़की के ग्रिल को मोड़ा और उसी से घर के अंदर दाखिल हो गए। कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक चोरी के बाद हाथ में चाकू लहराकर जाते हुए दिखा
.
वे 1 सितंबर को परिवार के साथ तीर्थ यात्रा में गए हुए थे। घर को चारों ओर से लॉक किया गया था। 2 दिन बाद उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके घर के अंदर की लाइट जल रही है। खिड़की में जो लोहे कि ग्रिल लगी है वो भी मुड़ी हुई है। खिड़की से झांकने पर घर का सामान बिखरा हुआ दिखाई दे रहा है। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस भी हैरान थी।
क्योंकि चोरों ने ताला तोड़ने की आवाज से बचने के लिए गमछा और बांस फंसा कर खिड़की की ग्रिल को मोड़ दिया था। परिवार जब तीर्थयात्रा से वापस लौटा तो देखा कि घर में रखे करीब पांच लाख के जेवर और कैश गायब था। चोरों ने घर के भीतर घुसने के लिए किसी भी दरवाजे का लॉक नहीं तोड़ा था। चंदन की रिपोर्ट पर पंडरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।