पुलिस ने चोरी गया ट्रक जब्त किया।
सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र से चोरी हुआ 10 चक्का ट्रक बंडा के कंदवा गांव से पुलिस ने बरामद किया है। ट्रक सुनसान क्षेत्र में खड़ा था। मामले में पुलिस ट्रक जब्त कर थाने लाई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
.
पुलिस के अनुसार, सूर्या ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक संजय कुमार जैन ने शिकायत करते हुए बताया था कि उनका 10 चक्का ट्रक (एमपी 15 एचए 1110) को ड्राइवर मुरारी अहरिवार करीब आठ साल से चला रहा है।
26 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे ड्राइवर मुरारी ने मुझे बताया था कि मैंने ट्रक 25 अक्टूबर की शाम करीब 7.30 बजे सूर्या ट्रांसपोर्ट कंपनी आफिस रेलवे प्लेटफॉर्म नंबर 2 के सामने रोड पर खड़ा कर दिया है। दूसरे दिन ड्राइवर कंपनी के आफिस पहुंचा तो देखा ट्रक अपने स्थान पर नहीं था। उसने तत्काल मुझे सूचना दी। जिसके बाद मुनीम नाथूराम रैकवार के साथ मौके पर पहुंचकर देखा। लेकिन ट्रक नहीं मिला। आसपास जानकारी निकाली। ट्राले का कहीं कुछ पता नहीं चला।
वारदात सामने आते ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल गए। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति 26 अक्टूबर की सुबह करीब 3.52 बजे ट्रक ले जाते हुए दिखा रहा है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। वारदातस्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने से मिली थी ट्रक की लोकेशन।
सीसीटीवी में छतरपुर रोड पर जाते दिखा ट्रक
सीसीटीवी फुटेज में ट्रक छतरपुर रोड की ओर जाते हुए नजर आया। पुलिस टीम गठित कर ट्रक की तलाश में लगाई गई। आसपास के थानों को सूचना दी गई। ट्रक की लोकेशन छतरपुर रोड बंडा की ओर मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने बंडा, शाहगढ़ क्षेत्र में ट्रक की तलाश शुरू की। छानबीन के दौरान बुधवार को पुलिस ने बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम कंदवा से 10 चक्का ट्रक को बरामद कर लिया है। ट्रक जब्त कर थाने लाया गया। हालांकि ट्रक चोरी के आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।