विदिशा जिला चिकित्सालय में चोरों ने एसी का आउटर और तांबे के पाइप चुरा लिए। चोरी का पता एसी के काम न करने पर चला। अस्पताल के आरएमओ डॉक्टर पीसी माझी ने बताया कि अस्पताल के बाहर सड़क पर अस्थाई दुकानें हैं। इन दुकानों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता
.
सीसीटीवी फुटेज की जांच का आश्वासन अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अस्पताल प्रबंधन पहले से ही इस समस्या को लेकर सचेत था। उन्होंने नगर पालिका और जिला प्रशासन को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए पत्र लिखे। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राय ने सीसीटीवी फुटेज की जांच का आश्वासन दिया है।
नगर पालिका अधिकारी दुर्गेश सिंह के अनुसार, इस सड़क से पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था। लेकिन लोग दोबारा अतिक्रमण कर लेते हैं। अब प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा।