सहरसा में बस स्टैंड के पीछे किराना जनरल स्टोर में चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरों ने दुकान से 10 हजार रुपए नकद और 50 हजार रुपए के सामान चुरा लिए। इसको लेकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सुचना दी। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
.
पीड़ित दुकान के मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि रोज की तरह ही शनिवार रात साढ़े 9 बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगली सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें दुकान का गेट टूटा होने की सूचना दी। वह जब दुकान पहुंचे तो कैश काउंटर से नकदी के साथ दो पेटी सरसों तेल, चावल और अन्य कीमती सामान गायब मिले।
पीड़ित ने पुलिस से की जांच की मांग
दिनेश का मानना है कि चोरी रात करीब 2 बजे हुई होगी, क्योंकि बस स्टैंड पर दुकानें रात 1 बजे तक खुली रहती हैं। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना सहरसा सदर थाने को दी गई है। सहरसा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।