Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशचोरों ने किसान के घर से चुराए डेढ़ लाख रुपए: एटीएम...

चोरों ने किसान के घर से चुराए डेढ़ लाख रुपए: एटीएम लूटने की भी की कोशिश, शोर मचाने पर बुजुर्ग को डंडे से पीटा – narmadapuram (hoshangabad) News


चोरों की मारपीट से बुजुर्ग के पैर में डंडे के निशान छप गए।

नर्मदापुरम के केसला में बुधवार रात तीन नकाबपोश चोरों ने उत्पात मचाया। चोरों ने एक घर से डेढ़ लाख रुपए की नकदी चुराई और एसबीआई के एटीएम को लूटने की कोशिश की। एक पड़ोसी की आवाज सुनकर चोर एटीएम नहीं लूट पाए, लेकिन उन्होंने शोर मचाने वाले व्यक्ति की डंडो

.

चोर करीब डेढ़ घंटे तक गांव में घूमते रहे और एक ज्वैलर्स शॉप का ताला भी तोड़ा। इस दौरान भी पुलिस थाने और गश्ती टीम को इस घटना की जानकारी नहीं लगी। रात 2:30 बजे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है। चोरों की पिटाई से घायल ग्रामीण के पैर और जांघ पर गंभीर चोटें आई हैं।

चोरों ने इसे एसबीआई एटीएम में चोरी की कोशिश की।

जानकारी के अनुसार रात 1:30 बजे तीन नकाबपोश चोरों ने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को लूटने का प्रयास किया। एटीएम में तोड़फोड़ की आवाज सुनकर कन्छेदीलाल राठौड़ (75) की नींद खुल गई। जब वे बाहर आकर शोर मचाने लगे, तो चोरों ने उन्हें पकड़कर डंडों से पीट दिया।

इसके बाद चोर रात करीब 2:38 बजे आजाद वार्ड में किसान सीताराम पवार के घर घुसे और वहां से डेढ़ लाख रुपए चुरा लिए। घर के लोगों के जागने पर चोर भाग निकले। परिवार ने चोरों का पीछा किया लेकिन वे फरार हो गए। सीताराम पवार ने बताया कि घर से चोरी हुए पैसे सोयाबीन बेचकर बचाए थे, जो बेटी की शादी के एडवांस और ट्रैक्टर की किश्त के लिए रखे थे।

कन्छेदीलाल राठौड़ को चोरों ने डंडों से पीटा। पैर और जांघ पर चोट के निशान हैं।

कन्छेदीलाल राठौड़ को चोरों ने डंडों से पीटा। पैर और जांघ पर चोट के निशान हैं।

केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और तीन संदिग्ध चोरों की तलाश जारी है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular