गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव के पास सोमवार की रात चौकीदार की हत्या हुई। इस मामले में पुलिस आरोपी शराब तस्कर को मंगलवार को पकड़ने गई थी। लेकिन, हत्यारोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी जख्मी हो गया।
.
घायल आरोपी को पुलिस अपनी अभिरक्षा में रखकर सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंची। पुलिस ने मृतक चौकीदार के बाइक और मोबाइल फोन को बरामद कर लिया गया है। साथ ही हत्यारोपी पिता और बेटा को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौकीदार ने इन्हें शराब तस्करी के मामले में पकड़ा था। इसलिए बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जानकारी दी। इन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सूचना मिली थी कि सोनवलिया बांध के पास मंगलवार की सुबह एक चौकीदार की डेड बॉडी मिली है। वरीय पदाधिकारी व एफएसएल को घटना स्थल पर भेजा गया। साथ ही एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
घायल हत्यारोपी का अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की टीम ने तकनीकी बिंदु पर की जांच
पुलिस ने एक टीम का गठन किया। टीम ने मानवीय और तकनीकी बिंदु पर जांच करना शुरू कर दिया था। पुलिस को सूचना मिली कि एक शराब तस्कर सुरेंद्र राय और उसका बेटा विकेश राय की इस घटना में सहभागिता रही है।
एसपी ने आगे बताया कि घटना की मुख्य वजह यह है कि आरोपी सुरेंद्र राय अगस्त महीने में शराब तस्करी मामले में जेल गया था, जिसके बाद अक्टूबर महीने में जेल से छूट कर बाहर आया था। शराब तस्कर सुरेंद्र राय को लगा कि जेल भिजवाने में चौकीदार का ही हाथ था। जिसके प्रतिशोध में काफी दिनों से बदला लेने का बदमाश प्लान तैयार कर रहा था।
चौकीदार सोमवार को शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। जबकि, उसी जगह शराब तस्कर पिता और बेटा भी गए थे। जहां चौकीदार को देखा और उसे रास्ते से हटाने के लिए प्लान बना डाली। वही चौकीदार अकेला ही अपने घर बाइक पर सवार होकर आ रहा था।
चौकीदार लहू लुहान अवस्था में काली मंदिर में पहुंचे
सोनवलिया गांव के पास बांध पर दोनों आरोपी पिता सुरेंद्र राय और उसका बेटा विकेश राय ने चौकीदार को रोक कर उसके शरीर पर चाकू से हमला किया। फिर उसे मरा हुआ समझ कर फरार हो गए। जिसके बाद वह लहू लुहान अवस्था में चौकीदार काली मंदिर में पहुंचा, जहां खून के धब्बे पाए गए थे।
मंदिर में किसी के नहीं रहने के कारण फिर वह वहां से निकल कर पचास गज के दूरी पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सुबह में परिजन खोजते हुए पहुंचे, तब उसका शव बरामद हुआ।
चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा में पुलिस ने फायरिंग की
हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी और मृतक के लूटी गई बाइक, मोबाइल की बरामद के लिए पहुंची पुलिस पर आरोपी सुरेंद्र राय और उसका बेटा विकेश राय ने फायरिंग कर दी। चेतावनी देते हुए आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें गोली बदमाश के दाहिने घुटने में गोली लगी है।
डॉक्टर ने बदमाश को पीएमसीएच रेफर कर दिया है,अभी वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने पिता और बेटा को गिरफ्तार कर लिया है। बाइक गम्हारी दियारा से बरामद किया गया है जबकि, मोबाइल आरोपी के घर से बरामद किए गए है। एसपी ने बताया कि सारण मॉडल को फ्लो करते हुए इसमें कन्वेंशन कराया जायेगा। साथ ही बेहतर काम करने के लिए टीम को पुरस्कृत लिया जाएगा।