जिस थाना प्रभारी को आईजी के निर्देश पर एसपी ने 24 घंटे पहले लाइन अटैच किया है, उसी थाने की चौकी से चोरी का संदेही फरार हो गया। घटना रविवार देर शाम धनवंतरी नगर चौकी की है।
.
जहां पुलिस की टीम ने संदेही आरोपी को पकड़ने दौड़ भी लगाई पर वह हाथ नहीं लगा।
चौकी प्रभारी बोले-फरार हुए व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी को लेकर पुलिस ने एक संदेही को पकड़ा और पूछताछ के लिए उसे धनवंतरी चौकी लेकर आए थे।
उसे हथकड़ी लगाकर बैठाया भी, पर युवक ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए हथकड़ी निकाली और फरार हो गया। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी आशुतोष मिश्रा मौके पर पहुंचे और अब चोर की तलाश में जुट गए हैं।

कुछ दिनों पहले इसी चौकी के सामने से पुलिस वाहन चुरा ले गए थे चोर, जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।
25 अक्टूबर को इसी धनवंतरी नगर पुलिस चौकी से चोरों ने पुलिस के चीता वाहन पर हाथ साफ करते हुए उसे चुरा लिया था और पुलिस को भनक भी नहीं लगी।
अधिकारी के निर्देश पर मामला दर्ज किया लेकिन चोर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।