Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणाचौटाला पैक्स के 3.50 करोड़ घोटाले में तीन निलंबित: प्रबंधक समेत...

चौटाला पैक्स के 3.50 करोड़ घोटाले में तीन निलंबित: प्रबंधक समेत तीन कर्मचारी शामिल; खाद और फीड का स्टॉक 2.64 करोड़ कम मिला – dabwali News



सिरसा जिले के गांव चौटाला में स्थित पैक्स में बड़ा घोटाला सामने आने के बाद प्रशासन ने भी संज्ञान ले लिया है। अब घोटाले में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों पर गाज गिरी है। अभी विभागीय जांच जारी है। कई नाम और उजागर हो सकते हैं। दरअसल यह गांव हरियाणा क

.

सूत्रों की मानें तो आडिट रिपोर्ट में करीब 3.50 करोड़ रुपये की गड़बड़ी पकड़ी गई है। इस मामले में समिति प्रबंधक श्रीपाल और दो सेल्समैन नीरज व प्रमोद को निलंबित कर दिया गया है।

सहकारी समितियां डबवाली के सहायक रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने चार सदस्यीय जांच कमेटी बनाई थी। इसमें दो इंस्पेक्टर शामिल थे। कमेटी की प्रारंभिक जांच में प्रबंधक के पास 53 लाख रुपए से अधिक कैश इन हैंड पाया गया था। इससे कमेटी का शक बढ़ गया और दोषी पाया।

27 दिसंबर 2024 को की गई जांच में खाद, फीड और दवाई का स्टॉक 2.64 करोड़ रुपए कम निकला। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी प्रबंधक और सेल्समैन अपने फायदे के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करते रहे। उन्होंने वेतन के साथ किराया और अंतरिम राहत भी ली, जो नियमों के खिलाफ है।

दोनों खाद केंद्र पर इतना मिला गबन

चौटाला खाद बिक्री केंद्र पर 16,15,277 रुपए और आसाखेड़ा बिक्री केंद्र पर 4,14,285 रुपये का गबन सामने आया है। कर्मचारियों ने खाद की नकद बिक्री की, लेकिन इसका समिति के रिकॉर्ड में कोई इंद्राज नहीं किया। विभागीय या सरकारी अधिकारियों ने कभी समिति का निरीक्षण नहीं किया। प्रबंधक और विक्रेताओं ने मनमाने तरीके से रिकॉर्ड में प्रविष्टियां कीं और बाद में उन्हें काट दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular