लखनऊ के चिनहट स्थित मां सिद्धिदात्री छोहरिया शक्तिपीठ चौहरिया माता मंदिर से द्वितीय सनातन धर्म पदयात्रा अयोध्या धाम के लिए रवाना हुई। हजारों की संख्या में साधु-संत, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग इस यात्रा में शामिल हुए। यात्रा का नेतृत्व महंत लल्ला बाबा
.
पदयात्रा के दौरान प्रभु श्रीराम और माता सीता की भव्य झांकियां निकाली गईं। बैंड-बाजे और शंखनाद के बीच यात्रा का शुभारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने रामभक्त यात्रियों पर पुष्पवर्षा की और जय श्री राम के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।
विधायक ने किया रवाना
बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला ने पदयात्रा को माला पहनाकर और झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने यात्रियों के मंगलमय और सुगम यात्रा की कामना की।
इस ऐतिहासिक यात्रा में महंत लल्ला बाबा के साथ डॉ. उपेंद्र शर्मा, रंजीत सिंह, श्रवण कश्यप, प्रवीण सिंह, बंटू कश्यप, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट अरुण सिन्हा, सुरेश मिश्रा, शैलू पांडेय, नरेश यादव, अनिल सिंह, राजू, प्रभात श्रीवास्तव, सुनील मिश्रा, प्रदीप सिंह, संदीप सिंह, कैलाश नाथ शर्मा, अशोक यादव, रवि सिंह, विनोद यादव और राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
महंत लल्ला बाबा ने बताया यह पदयात्रा सनातन धर्म और रामभक्ति को समर्पित है। जो धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार का संदेश देती है। अयोध्या धाम तक का यह पैदल सफर प्रभु श्रीराम के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने के बाद लौटेगी।