Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeछत्तीसगढचौहान स्टेट में फिर एक मौत: लिफ्ट से गिरा युवक, 4...

चौहान स्टेट में फिर एक मौत: लिफ्ट से गिरा युवक, 4 महीने पहले भी हुआ था हादसा – durg-bhilai News


चौहान स्टेट से गिरा युवक, हॉस्पिटल ले जाते हुए

भिलाई के सुपेला क्षेत्र में स्थित चौहान स्टेट (व्यवसायिक परिसर) की लिफ्ट मौत की लिफ्ट बनती जा रही है। इसमें 4 महीने के अंदर दो लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मरचुरी में रखवा दिया है।

.

दुर्घटना 29 अप्रैल मंगलवार की सुबह 5 बजे के लगभग की बताई जा रही है। सुपेला पुलिस को सूचना मिली की चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट से युवक नीचे गिर गया है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक युवक लिफ्ट के होल में गिरा पड़ा है। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे बाहर निकालने के लिए SDRF दुर्ग को कॉल करके बुलाया।

SDRF की टीम सूचना मिलते ही चौहान स्टेट पहुंची। टीम ने लिफ्ट के ऊपर गिरे युवक की रस्सी से बांधकर बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। बाहर निकालने तक युवक जीवित था। युवक पहचान राजा बांदे (40 साल) निवासी सुभाष चौक, डुंडेरा उतई के रूप में हुई। SDRF की टीम ने उसे तुरंत स्ट्रेचर में उठाकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला पहुंचाया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

लिफ्ट के अंदर से घायल को निकालती एसडीआरएफ की टीम

युवक के शव को मरचुरी में रख दिया गया है। पुलिस ने राजे के पिता को सूचना देकर बुलाया है। पिता सुपेला थाने पहुंचा। उससे मृतक के बारे में पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

घायल को अस्पताल ले जाते हुए

घायल को अस्पताल ले जाते हुए

लिफ्ट का दरवाजा खोलकर कूदा युवक

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि चौहान स्टेट के गार्ड ने बयान दिया है कि युवक चौहान स्टेट के किसी भी व्यवसायिक परिसर में काम नहीं करता है। वो अचानक ही सुबह ऊपर दिखा। इससे पहले की वो उसे बाहर जाने के लिए बोलता उसने लिफ्ट का बंद गेट खोला और कूद गिया।

जिस समय युवक कूदा लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर पर थी, इसलिए युवक सीधे लिफ्ट के ऊपर ही गिरा और उसे काफी गंभीर चोटें आई।

रस्सी से नीचे उतरी SDRF

SDRF की टीम ने देखा कि राजा बान्दे कई मंजिल निचे ग्राउंड फ्लोर पर रुकी लिफ्ट में घायल पड़ा है तो उन्होंने अपने कुछ जवानों को रस्सी के सहारे नीचे उतारा। इसके बाद उन्होंने लिफ्ट पर गिरे युवक को बड़े सावधानी पूर्वक निकाला गया और तत्काल मैडीकल टीम को सौंप कर उपचार के लिए भेजा गया।

खुला हुआ था लिफ्ट का दरवाजा, सीसीटीवी से खुलेगा राज

आपको बता दें कि चौहान स्टेट में लगी लिफ्ट केवल उसके रूप टॉफ यानि चौथी मंजिल पर संचालित होटल एंड रेस्टोरेंट जुमांजी के लिए जाती है। इस दुर्घटना में भी होटल संचालक की गलती सामने आ रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि उसने लिफ्ट ग्राउंड फ्लोर में होने के बाद भी लिफ्ट के दरवाजे को खोलकर रखा था। इससे युवक ने लिफ्ट का दरवाजा खुला देका तो सोचा लिफ्ट रुकी है, लेकिन वो जैसे ही अंदर घुसा सीधे मौत के मुह में चला गया।

चार महीने पहले इसी लिफ्ट में हुई थी विनय गुप्ता की मौत

चार महीने पहले इसी लिफ्ट में हुई थी विनय गुप्ता की मौत

चार महीने पहले हुई थी एक युवक की मौत

चन्द्रा-मौर्या चौक स्थित चौहान इस्टेट की लिफ्ट में हुई ये दूसरी दुर्घटना है। चार महीने पहले यहां चौथी मंजिल से गिरकर युवक की मौत हुई थी। मृतक की पहचान विनय गुप्ता (32वर्ष) निवासी कर्मा स्कूल के पीछे वार्ड-17 सुपेला के रूप में हुई थी। युवक आकाशगंगा मार्केट में नारियल पानी बेचता था। सुपेला पुलिस ने इस पर भी मामला दर्ज किया था, बाद में दुर्घटना बताकर फाइल को बंद कर दिया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular