Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeमध्य प्रदेशछतरपुर का मामला: जिले की सबसे बड़ी ग्रेनाइट खदान में कंपनी...

छतरपुर का मामला: जिले की सबसे बड़ी ग्रेनाइट खदान में कंपनी ने मशीनें बढ़ाईं, कर्मचारी बोले- हमें धमकी देकर निकाल रहे – Chhatarpur (MP) News



कटहरा गांव में स्थित एमपी फॉरच्यून स्टोन लिमिटेड कंपनी की ग्रेनाइट पत्थर खदान जिले की सबसे बड़ी खदान है। खदान के लिए 21736 हेक्टेयर में खनन किया जा रहा है। लेकिन कंपनी अपने कर्मचारियों पर जबरन दबाव बनाकर उनसे इस्तीफा ले रही है। कंपनी में पहले 300 कर्

.

लगातार कटौती के कारण कंपनी में 80 से कम कर्मचारी बचे हैं। क्योंकि कंपनी अब अपने काम मशीनों से करा रही है। (लाल घेरे में मशीनें) कंपनी में 25-30 साल से काम कर रहे कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने 1996 में कटहरा गांव को गोद लिया था और कई सुविधाएं प्रदान करने का वादा किया था।

जैसे- अस्पताल और बच्चों के ​लिए स्कूल। अब कंपनी अपने वादों से मुकर रही है, बल्कि स्थानीय लोगों की जमीनें भी हड़प रही है। परेशान कर्मचारी जनसुनवाई, एसडीएम कार्यालय, और कलेक्टोरेट में कई बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों और कर्मचारियों की शिकायतों के संबंध में एसडीएम राकेश शुक्ला का कहना है कि उनके पास कर्मचारियों की शिकायत आई है। वे जल्द ही मामले की जांच कराएंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular