Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeराज्य-शहरछतरपुर में चूहामार दवा खाने से महिला की मौत: इलाज के...

छतरपुर में चूहामार दवा खाने से महिला की मौत: इलाज के दौरान तोड़ा दम; मानसिक बीमारी से जूझ रही थी – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के पठरदा गांव में एक महिला ने गेहूं में डालने वाली चूहामार दवा का सेवन कर लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान मीना के रूप में हुई है। वह पन्ना जिले के धुनकर गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी 4 साल पहले छतरपुर जिले के पठरदा गांव नि

.

गुरुवार शाम को मीना ने गलती से चूहामार दवा का सेवन कर लिया। जब पति भोला खेत से लौटा, तो उसने देखा कि पत्नी उल्टियां कर रही है। परिजन तुरंत उसे ईसानगर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां देर रात तक इलाज चला, लेकिन मीना की मौत हो गई।

पति भोला ने बताया कि मीना कुछ समय से मानसिक बीमारी से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था। मृतका के भाई मुकेश ने भी बहन की मानसिक स्थिति खराब होने की पुष्टि की है। ईसानगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शुक्रवार दोपहर में जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular