Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशछतरपुर में जर्जर इमारतों पर प्रशासन का एक्शन: मेला ग्राउंड का...

छतरपुर में जर्जर इमारतों पर प्रशासन का एक्शन: मेला ग्राउंड का क्लब हाउस ढहाया, महोबा रोड पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई – Chhatarpur (MP) News


छतरपुर में जिला प्रशासन ने मंगलवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। नगर पालिका गेट के सामने मेला ग्राउंड में स्थित क्लब हाउस को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। इसके बाद बस स्टैंड महोबा रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया।

.

कार्रवाई के दौरान एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार संदीप तिवारी और नगर पालिका सीएमओ माधुरी सहित राजस्व विभाग और नगरपालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही जिला प्रशासन से इस जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने की मांग की थी। प्रशासन ने पहले बिल्डिंग पर नोटिस चिपकाया और फिर आज तोड़ने की कार्रवाई की। यह स्थान गंदगी का केंद्र बन गया था, जहां लोग खुले में शौच करते थे।

एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि यह बिल्डिंग प्रशासन की थी, जो नगर पालिका की भूमि पर बनाई गई थी। यह पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी थी और इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा था। उन्होंने यह भी बताया कि बरसात से पहले शहर की सभी जर्जर इमारतों को गिराया जाएगा।

देखें कार्रवाई की कुछ तस्वीरें…

क्लब हाउस को तीन जेसीबी मशीनों की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।

कार्रवाई के दौरान मौके पर अधिकारी मौजूद रहे।

कार्रवाई के दौरान मौके पर अधिकारी मौजूद रहे।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही जिला प्रशासन से इस जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने की मांग की थी।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने पहले ही जिला प्रशासन से इस जर्जर बिल्डिंग को तोड़ने की मांग की थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular