मृतक राघवेंद्र सिंह सेंगर(40) की फाइल फोटो।
छतरपुर के गढ़ीमलहरा गांव में पत्नी के इलाज के लिए डॉक्टर के पास गए एक व्यक्ति की अपने ही कार से नीचे कुचला कर मौत हो गई। घटना गुरुवार रात करीब 3 बजे की है।
.
जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 8 गढ़ीमलहरा निवासी राघवेंद्र सिंह सेंगर(40) अपनी पत्नी ज्योति सेंगर को पेट दर्द की शिकायत पर टवेरा कार से लुगासी रोड स्थित एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए थे।
कार रोकने की कोशिश में पहिए के नीचे आए डॉक्टर को बुलाने के लिए उन्होंने कार चालू छोड़कर क्लीनिक का दरवाजा खटखटाया। कार ढलान पर खड़ी थी और उसमें उनकी पत्नी बैठी थीं। इसी दौरान कार लुढ़कने लगी। राघवेंद्र ने दौड़कर कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनका पैर फिसल गया और वे कार के पहिए के नीचे आ गए।
सीने के ऊपर से निकली गाड़ी, मौत घटना के दौरान कार का पहिया उनके सीने के ऊपर से निकल गया। परिजन तुरंत राघवेंद्र को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी सुरभि शर्मा के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच की जाएगी।
जिला अस्पताल के बहार खड़े परिजन।