छतरपुर में रविवार देर शाम किसान गुलाब सिंह यादव का शव उनके ही खेत में लगे पेड़ से लटका मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारकर ईसानगर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना ईसानगर थाना क्षेत्
.
ईसानगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेर के पेड़ से लटका मिला शव
परिजनों के अनुसार गुलाब सिंह रविवार को खेत पर काम करने गए थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसके बाद जब वे लोग खेत में देखने गए तो देखा कि पिता बेर के पेड़ से लटके हुए हैं। जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ईसानगर अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक गुलाब सिंह यादव का फाइल फोटो।
2 दिनों से पिता ने नहीं खाया था खाना
मृतक के बेटे कुलदीप यादव ने बताया कि उनके पिता पिछले दो दिनों से खाना नहीं खा रहे थे और काफी परेशान भी लग रहे थे।
पीएम के बाद होगी कार्रवाई
ईसानगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सक्सेना के अनुसार, सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।