परिजनों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम किया।
छतरपुर के नौगांव में एक 24 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मंगलवार को शव को तहसील चौरा पर रखकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस को समझाने के बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले से जु
.
मृतक की पहचान नौगांव के वार्ड नंबर-15 के मनीष अहिरवार के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात करीब 11 बजे मनीष को एक फोन कॉल आया, जिसमें उसे भीमकुंड जाने के लिए किराए पर गाड़ी की मांग की गई। मनीष अपनी गाड़ी (UP 93 F 2924) लेकर निकला और चार अन्य लोगों के साथ छतरपुर के एक ढाबे पर पहुंचा। वहां सभी ने शराब और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन किया।
रात करीब 12:30 बजे मनीष की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। गाड़ी में सवार लोग नौगांव लौटने लगे, लेकिन रास्ते में गाड़ी का डीजल खत्म हो गया। गाड़ी को खींचकर छतरपुर रोड स्थित पेट्रोल पंप तक लाया गया, लेकिन डीजल न मिलने के कारण वे वहीं रुक गए। अगली सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक गाड़ी में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मनीष को अचेत अवस्था में पाया। जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।
परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम किया
मनीष के परिजनों ने इसे हत्या का मामला बताया और आरोप लगाया कि यह पूरी घटना एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे तहसील चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। जिसकी सूचना पर एसडीओपी चंचलेश मरकाम मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की।
थाने में पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी।
एसडीएम काजल सिंह और एसडीओपी मरकाम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने परिजनों को शांत करने का प्रयास किया। इसके बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंचे और न्याय की मांग की।
एक साथी फरार
पुलिस ने मनीष के साथियों भूपेंद्र बुंदेला, नितिन शुक्ला, ओम प्रकाश रैकवार और अन्य संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। घटना के दौरान मौजूद एक साथी मनु पाठक मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है कि मनीष की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य इस मामले की दिशा तय करेंगे। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।