Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरछतरपुर में हैवानियत...: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म नहीं कर...

छतरपुर में हैवानियत…: आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म नहीं कर पाया तो पत्थर से सिर कुचला, माथे की हड्डी धंसने से मौत – Chhatarpur (MP) News



छतरपुर के बड़ामलहरा में मंगलवार दोपहर 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास हुआ। दुष्कर्म में असफल आरोपी ने पहले दांतों से बच्ची का कान काटा। फिर सिर पर पत्थर से कई वार किए। परिजन बेहोश हालत में मिली बच्ची काे जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां हालत गं

.

जानकारी के अनुसार, आरोपी दोपहर डेढ़ बजे बच्ची, उसके 10 वर्षीय भाई और दो अन्य बच्चों को कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने ले गया। यहां सामान दिलाने के बाद उसने तीन बच्चों को तो घर भेज दिया, लेकिन 8 साल की बच्ची को अपने साथ ले गया। भाई ने घर पहुंचकर मां को बताया कि बहन को परिचित ले गया।

मां आरोपी के घर पहुंची तो बच्ची नहीं मिली। बच्ची की तलाश शुरू की। शोर सुनकर आरोपी एक निर्माणाधीन भवन से भागकर निकला। लोगों ने देखा तो बच्ची खून से लथपथ बेहोश मिली। इसी दौरान लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, बच्ची के चेहरे पर कई प्रहार किए गए थे। उसकी नाक सहित चेहरे की अन्य हड्डियां टूट गई थीं। माथे की हड्डी धसने से बच्ची की मौत हो गई। आरोपी अविवाहित है। शराब पीने का आदी है।

इधर, 3 साल की बच्ची से मकान मालिक ने की गलत हरकत डबरा में 3 वर्षीय मासूम से दो युवकों ने गलत हरकत की। मासूम की मां की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी मासूम को कार में घुमाने को क​हकर साथ ले गए थे। पीड़िता का परिवार आरोपी के मकान में किराए से रहता है। मंगलवार दोपहर बच्ची की मां खाना बना रही थी। तभी आरोपी अपने दोस्त के साथ आया और बच्ची को कार में घुमाने की कहकर अपने साथ ले गया। जब बच्ची लौटी तो सहमी हुई थी। उसने गलत हरकत के बारे में बताया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular