ASI का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में पड़रिया चौकी प्रभारी एएसआई कमल सिंह (35) घायल हो गईं। यह हादसा शाम 6:30 बजे उस समय हुआ, जब वह स्कूटी से सटई थाने से वापस लौट रही थीं।
.
जानकारी के मुताबिक, घटना बछरोनिया मार्ग पर सटई से 2 किलोमीटर दूर हुई। ग्राम रक्षा समिति सदस्य अंकित पटेल के अनुसार, एएसआई कमल सिंह का फोन आया था, जिस पर उन्होंने अपनी स्कूटी सड़क किनारे रोक ली। इसी दौरान स्प्लेंडर प्लस बाइक पर सवार दो युवकों ने पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, एएसआई को अस्पताल भेजा
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी रूपनारायण पटेरिया मौके पर पहुंचे। घायल एएसआई को तत्काल सटई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एएसआई के हाथ-पैर में चोटें आई हैं। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है।
एसपी ने जाना हाल, आरोपी हिरासत में
एसपी आगम जैन जिला अस्पताल पहुंचे और एएसआई कमल सिंह का हालचाल जाना। थाना प्रभारी पटेरिया ने बताया कि दुर्घटना के दोनों आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया गया है और उनकी बाइक जब्त कर ली गई है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।