Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeअसमछत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर

छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर

राजाराम कुशवाहा_वंदे भारत न्यूज


छत्तीसगढ़ जिला सूरजपुर
केवरा घुचापारा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया शारदीय नवरात्रि भक्ति भाव में डूबा पूरा जन मानस
जिला सूरजपुर के ग्राम केवरा घुचापारा शिव मंदिर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा बहुत ही लंबे समय से मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया जाता रहा है इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है ।महाष्टमी पूजा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए देवी का फाटक खुलते ही माता के भक्तों पर उनकी छाया पड़ते ही झुपते हुए अपने अपने श्रींगार से सजने लगे हांथ में खप्पर ,त्रिशूल ,गुर्दा, बरही,लेकर नाचने लगे ।देवी भक्त देवी का सेवा भक्ति का गीत गा गा कर माता को रिझाने का प्रयास करने लगे मातारानी को अनेक प्रकार का भोग लगाया हुआ लोगो में वितरण कराया गया । ठीक मध्य रात्रि में निशा पूजा कर मां कूष्मांडा को मनाया गया सुबह हवन आरती पूजन कर नौ कन्याओं का पूजन कर विधि विधान के साथ कन्या भोजन कराया गया। रात्रि में नन्हे मुन्हें बाल कलाकारों के द्वारा रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ भक्ति भावना में लोग डूबे नजर आए विजयादशमी के अवसर पर ब्राह्मण भोजन,अनुष्ठान वालों का भोजन कराया गया।
पंडित राजेशप्रसाद दुबे जी के अनुसार – जो विधि विधान के साथ नौ दिन माता रानी का अनुष्ठान,पूजन ब्रत करता करता है शेरावाली उसकी हर एक मनोकामना पूरा करती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular