सूरजपुर जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने के बाद जिले में खुशियों का माहौल देखने को मिल रहा है। दरहसल लम्बे समय से सूरजपुर की जनता केंद्रीय विद्यालय की मांग कर रहे थे। आज यह सौगात मिलने से जहा लोगो मे ख़ुशी देखने को मिल रहा है वही अब जिले में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्रीय विद्यालय मिलने से शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण बच्चों को भी एक अच्छी संस्था विद्यालय की मांग पूरी होने से लोग काफी खुश नजर आए। लोगो ने कहा कि हमारा जिला आदिवासी व पिछड़ा बाहुल्य जिला है. ऐसे में जिले को केन्द्रीय विद्यालय की सौगात मिलना ये किसी वरदान से कम नहीं है। वही अब बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बाहर नहीं भेजना पड़ेगा और बच्चे अच्छी और उच्च शिक्षा ग्रहण कर पायेंगे।