जिला सूरजपुर के भैयाथान विकासखंड के अंतर्गत प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड भास्करपारा कोलमाइंस लंबी प्रतीक्षा के बाद विधीवत पूजा अर्चना के बाद प्रारंभ हुआ । जिससे आने वाले समय में क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा और कोल परिवहन होने की उम्मीद है ।प्रकाश इंडस्ट्रीज में आठ ग्राम पंचायत की 932 हेक्टेयर भूमि प्रभावित होगी जिसमें पहले फेज में *दनौली, केवरा , कुसमुसी* के 82 हेक्o भूमि अधिग्रहित कर 470 पेड़ों की कटाई के साथ मिट्टी खुदाई का कार्य किया जाएगा । बताया गया कि महीना भर के भीतर कोयला खदान का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा, कोल माइंस के डायरेक्टर *एo केo चतुर्वेदी* ने बताया कि स्थानीय युवाओं को नौकरी देना पहली प्राथमिकता रहेगी जिसमें डिग्री धारी युवाओं को इस माइंस में लाभ मिलेगा ,जिनकी जमीन अधिग्रहित की गई है उन परिवार को प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी ।