सूरजपुर के ओडगी विकासखंड अंतर्गत भारत स्काउट एवं गाइड्स राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल के मार्गदर्शन में देवी धाम कुदरगढ़ में पांच दिवसीय तृतीय सोपान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिले भर से लगभग पांच सौ स्काउट एवं गाइड्स शामिल हैं। इस कार्यक्रम में पाठ्यक्रम अनुसार दैनिक गतिविधियों का संचालन करते हुए तीसरे दिन शिविर स्थल से प्रकृति अध्ययन हेतु हाईक का आयोजन किया गया। हाईक के दौरान स्काउट/ गाइड प्रसिद्ध देवी स्थल कुदरगढ़ी देवी का दर्शन किया गया तथा शाम को कैंप फायर का आयोजन किया गया। स्काउटिंग से बच्चों में जन सेवा, अनुशासन व देशप्रेम की भावना का विकास होता है -डॉ. बलराम सोनी
सांध्य शिविर ज्वाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. बलराम सोनी सदस्य राज्य बाल संरक्षण समिति छग ने कहा कि स्काउटिंग से बच्चों में जन सेवा अनुशासन व देश प्रेम की भावना का विकास होता है। आगे कहा कि यह केम्प जीवन शैली सीखने का सुनहरा अवसर है जिसमें स्काउट गाइड जीवन पर्यंत काम आने वाली गतिविधियों को सीखते हैं। विशिष्ट अतिथि के रूप में केशव प्रसाद सिंह महामंत्री भाजपा मण्डल ओड़गी तथा दिवाकर प्रसाद जायसवाल संकुल समन्वयक धूर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव ने बताया कि तृतीय सोपान शिविर में शामिल होने के बाद स्काउट गाइड राज्यपाल पुरुस्कार के लिए योग्य होते है व इसकी तैयारी करते हैं। आगे कहा इस आयोजन में शिविर संचालक रामदत्त पटेल सहित संचालक मण्डल में उमेश गुर्जर, गोवर्धन सिंह, बेलभद्र देवांगन, प्रेम सिंधु मिश्रा, कन्हैया लाल सोनी, कुंजलाल यादव, अशोक दुबे, नंद कुमार सिंह, विनय कुमार तिवारी, रामकुमार कुशवाहा, मनोहर लाल दर्पण, बुधराम पटेल, चंद्रिका सिंह तथा अतिथि प्रशिक्षक के रूप में विनीता भगत, अनामिका भगत, अरुणा एक्का, कौशल्या मलिक, सरिता गोस्वामी, लक्ष्मी गुप्ता, कुंदन सिंह, ज्योत्सना कुशवाहा, भीम प्रसाद पैकरा ने इस शिविर का सफल संचालन कर रहे हैं। इस शिविर में प्रभारी स्काउटर/ गाइडर सहित जिले भर के स्काउट /गाइड उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here