छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान होगा। इस बार के चुनाव में मतदाता, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन-EVM के जरिए एक साथ महापौर-अध्यक्ष और पार्षद पद के लिए मतदान करेंगे। मतदान का समय सुबह 08:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक होगा।
.
वोटर पर्ची, आधार कार्ड समेत 18 डॉक्यूमेंट के जरिए मतदाता वोट दे सकेंगे। EVM में महापौर के नाम सफेद पट्टी और पार्षद उम्मीदवार के नाम गुलाबी पट्टी पर लिखे दिखेंगे।
10 नगर निगमों में मतदान
10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए मतदान होना है। 15 फरवरी को मतगणना के साथ नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। 10 नगर निगमों में जगदलपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर और चिरमिरी शामिल है।

रायपुर जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बांधे ने बताया कि जिले के 11 नगरीय निकायों में कुल 11 लाख 68 हजार 373 मतदाता है। त्रिस्तरीय पंचायत मतदान के लिए 7 लाख 16 हजार 277 मतदाता है। जिले के नगरीय निकायों में 1221 मूल मतदान केन्द्र और 69 सहायक मतदान केन्द्र, इस प्रकार कुल 1290 मतदान केन्द्र हैं।
इसी प्रकार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए 1374 मूल मतदान केन्द्र और 04 सहायक मतदान केन्द्र, इस प्रकार कुल 1378 मतदान केन्द्र हैं।

वेबसाइट से डाउनलोड की जा सकती है पर्ची
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के सॉफ्टवेयर SEC-ER से ऑनलाइन जनरेटेड मतदाता पहचान पर्ची आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से डाउनलोड की जा सकती है। इसके लिए cgsec.gov.in वेबसाइट में जाकर VOTER SEARCH & PRINT- URBAN और VOTER SEARCH & PRINT- RURAL नामवार सर्च करके अपना मतदान केन्द्र का विवरण देख या प्रिंट कर सकते हैं।
वोटिंग से पहले ही यहां जीत गए 33 पार्षद
नगर निगम बिलासपुर वार्ड क्रमांक 13 से रमेश पटेल, नगर निगम कोरबा के वार्ड क्रमांक 18 से नरेन्द्र कुमार देवांगन, नगर निगम दुर्ग के वार्ड क्रमांक 21 से विद्यावती सिंह, रायगढ़ नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 से पूनम दिबेश सोलंकी और वार्ड क्रमांक 45 से नारायण पटेल पार्षद पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं।
मुंगेली जिले के नगर पालिका परिषद लोरमी के वार्ड क्रमांक 10 से धारनी पुरुषोत्तम राठौर, वार्ड क्रमांक 17 से भीखम शिवशंकर यादव, कोरबा जिला के नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 8 से आलोक परेडा, नगर पालिका परिषद कटघोरा वार्ड क्रमांक 13 शिवमती पटेल (नीतू), महासमुंद जिले के नगरपालिका परिषद सरायपाली के वार्ड क्रमांक 5 से रोहित प्रधान और वार्ड क्रमांक 13 से गंगाराम पटेल।

नगरीय निकाय चुनाव के लिए 11 फरवरी को मतदान, अधिकारियों ने लिया जायजा।
नगर पंचायत बसना से अध्यक्ष पद के लिए डॉ. खुशबू अभिषेक अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। नगर पंचायत बसना के वार्ड क्रमांक 4 से आशीष साहू, वार्ड क्रमांक 11 से महेन्द्र सिंह (पिन्टू), वार्ड क्रमांक 13 से राकेश डड़सेना, मुंगेली जिले के नगर पंचायत पथरिया के वार्ड क्रमांक 5 से मनोज कुमार पांडे और वार्ड क्रमांक 7 से मेला राम जायसवाल निर्विरोध चुने गए हैं।
सक्ती जिला के नगर पंचायत नया बाराद्वार के वार्ड क्रमांक 7 से जितेश शर्मा (अन्नपूर्णा), नगर पंचायत डभरा के वार्ड क्रमांक 7 से राधा देवी टंडन और वार्ड 15 से जयशंकर पटेल, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत बिलाईगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 से घनश्याम कहार, वार्ड क्रमांक 3 से मुकेश जायसवाल उर्फ लालू, वार्ड क्रमांक 8 से सौभाग्य शरण सिंह पार्षद चुने गए हैं, ये सभी भाजपा नेता हैं।
………………………………..
छत्तीसगढ़ पंचायत-निकाय चुनाव से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
01. छत्तीसगढ़ मेयर इलेक्शन…कांग्रेस-BJP के 8 प्रत्याशी करोड़पति: मीनल के पास 500 ग्राम सोना; सिर्फ 3 पर क्रिमिनल केस, 2 MBBS, 5 12वीं और एक साक्षर

छत्तीसगढ़ में 10 नगर निगम में मेयर के लिए 79 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के बाद उनकी संपत्ति, क्रिमिनल रिकॉर्ड समेत कई जानकारी सामने आई हैं। बीजेपी और कांग्रेस में कुल 10 मेयर प्रत्याशी करोड़पति हैं। वहीं 10 लखपति हैं। इनमें 6 कैंडिडेट्स पर कर्ज भी है। पढ़ें पूरी खबर
02. CM साय के समधी चुनावी मैदान में: मंत्री श्यामबिहारी की बहू को भी टिकट; पंचायत-निकाय इलेक्शन में 10 बड़े नेताओं के रिश्तेदार लड़ रहे चुनाव

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही दलों में कई बड़े नेताओं के रिश्तेदार चुनावी मैदान में हैं। इनमें मुख्यमंत्री के समधी और एक मंत्री की बहू भी हैं। पढ़ें पूरी खबर