Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeछत्तीसगढछत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ी...आज से स्कूलों की टाइमिंग बदली: सुबह 7...

छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ी…आज से स्कूलों की टाइमिंग बदली: सुबह 7 से 11 बजे और 11 से 3 बजे तक दो शिफ्ट में लगेगी क्लास – Chhattisgarh News


तेज गर्मी पड़ने के बाद स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। नया शेड्यूल आज 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल आज से मॉर्निंग शिफ्ट में लगेंगे। प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है।

.

आज से सभी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, दो पालियों में संचालित होने वाले स्कूलों की दूसरी पाली 12 बजे की बजाय अब 11 बजे से शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक लगेगी। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

दोपहर की पाली में स्कूल लगने से बच्चों को तेज गर्मी झेलनी पड़ रही थी।

गर्मी से बच्चों को हो रही थी परेशानी

बीते कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। अप्रैल की शुरुआत में ही तेज धूप और उमस बढ़ गई है, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी हो रही थी।

इस दौरान प्रदेश के सरकारी स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं, जिससे छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। पेरेंट्स की शिकायत थी कि दोपहर के समय घर लौटते वक्त बच्चों को लू लगने का खतरा बढ़ गया था।

नया शेड्यूल और नियम

स्कूल शिक्षा विभाग के जारी आदेश के मुताबिक –

  • एक पाली में संचालित सभी गर्वमेंट, सेमी गर्वमेंट और प्राइवेट स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लगेंगे।
  • जहां दो पालियों में स्कूल चलते हैं, वहां दूसरी पाली दोपहर 12 बजे की बजाय 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक लगेगी।
  • यह नया शेड्यूल आज यानी 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।
कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिसके कारण सुबह से तेज गर्मी पड़ने लगी है।

कई जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, जिसके कारण सुबह से तेज गर्मी पड़ने लगी है।

मौसम विभाग का अलर्ट, और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार, इस साल अप्रैल से जून तक सामान्य से ज्यादा तापमान रहने की संभावना है। विशेष रूप से मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी भारत में अधिक दिनों तक लू चल सकती है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि देश के 85% हिस्से में भीषण गर्मी का अनुमान है। ऐसे में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर शिक्षा विभाग ने सही समय पर कदम उठाया है।

बच्चों के साथ पेरेंट्स को भी राहत

स्कूलों के समय में बदलाव से पेरेंट्स और टीचर्स को भी राहत मिली है।

रायपुर के सेंट पॉल स्कूल में पढ़ने वाले क्लास थर्ड से स्टूडेंट सिद्धार्थ सोनी ने बताया कि क्लास रूम में फैन चलने के बावजूद दोपहर में तेज गर्मी लगती है और मॉर्निंग शिफ्ट होने से वे काफी खुश हैं।

वहीं पेरेंट्स का कहना है कि इससे बच्चों को दोपहर की झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। शिक्षकों का भी मानना है कि गर्मी में पढ़ाई का असर कम हो जाता है, इसलिए यह फैसला सही समय पर लिया गया है।

‘रायपुर के राम सेन्द्रे ने कहा कि इस समय बच्चों का एग्जाम चल रहा है। सुबह से ही तेज धूप हो रही है और दोपहर में घर से निकलना मुश्किल होता है। भीषण गर्मी के अलर्ट से पहले ही छत्तीसगढ़ में टाइमिंग चेंज करने से बच्चों के साथ पेरेन्ट्स को भी राहत मिलेगी।’



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular