Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeछत्तीसगढछत्तीसगढ़ में जहां बंद किया स्टापेज, वहां रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें: केंद्रीय...

छत्तीसगढ़ में जहां बंद किया स्टापेज, वहां रुकेंगी एक्सप्रेस ट्रेनें: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने रेलमंत्री से की मुलाकात, रेल सुविधाएं शुरू करने अश्वनी वैष्णव ने दिलाया भरोसा – Bilaspur (Chhattisgarh) News



छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की समस्याओं को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिले केंद्रीराज्यमंत्री तोखन साहू।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के समय से बिलासपुर रेलवे जोन के कई स्टेशनों में एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज बंद कर दिया गया है, उन गाड़ियों को फिर से ठहराव देने सहित रेल सुविधाओं को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद तोखन साहू को रेलमंत्री

.

केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू ने रविवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। यह मुलाकात आम यात्रियों की परेशानी और उनकी आवश्यकताओं को लेकर थी। चर्चा के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाएं के लिए कई सौगात देने की बात कही। इससे आम यात्रियों के लिए ट्रेन से यात्रा आसान हो जाएगा। उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। रेलमंत्री से चर्चा के दौरान उन्होंने गोंडवाना एक्सप्रेस हरिद्वार तक चलाने और विकासखंड देवभोग जिला गरियाबंद में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोलने की मांग भी रखी। इसके अलावा बुधवारी बाजार के व्यापारियों की समस्या से भी उन्हें अवगत कराया। उन्हें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में हुई सांसदो और रेल अधिकारियों के बैठक की जानकारी भी दी।

बैठक में रेलवे के अफसरों पर जताई थी नाराजगी

बता दें कि दो दिन पहले दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन कार्यालय में सांसदों की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में रेल मंडल अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व ओडिशा के सांसद आमंत्रित थे। बैठक की अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की। उन्होंने बैठक की श़ुरुआत में रेलवे के प्रति नाराजगी जाहिर की। उनका कहना था कि यात्रियों को सुविधा कम और परेशानी अधिक हो रही है। यह नहीं होना चाहिए। ट्रेनों का स्टापेज बंद करने के बाद दोबारा बहाल न करने से संबंधित स्टेशनों के यात्रियों को कठिनाई हो रही है। रेल प्रशासन को उनकी परेशानी नजर नहीं आ रही है। इसके अलावा भी कई मुद्दे थे, जिसे लेकर वे बैठक में काफी नाराज दिखे।

कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेल परियोजना जल्द शुरू करने की मांग

रेलमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ रेल लाइन परियोजना को लेकर चर्चा की। उनका कहना था कि यह रेलवे लाइन क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग है। जिनके विस्तार से क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधाओं के साथ व्यापार एवं उद्योग के अवसर मिलेंगे। इस बात पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कार्य की गति को लेकर आश्वस्त किया।

इन ट्रेनों के स्टापेज सुविधा को बहाल करने पर चर्चा दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस

पुरी-हरिद्वार उत्कल कलिंग एक्सप्रेस

बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस

  • दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस
  • दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस
  • बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस

नई परियोजनाओं के लिए मिलेंगे 20 हजार करोड़

मुलाकात के दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू को छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने का वादा भी किया। यह सौगात एक से डेढ़ साल के अंदर मिलेगी।

की



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular