Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढछत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की कॉलर पकड़कर फाड़ी वर्दी: बदमाशों ने पुलिस...

छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की कॉलर पकड़कर फाड़ी वर्दी: बदमाशों ने पुलिस गाड़ी पर किया पथराव, जन्माष्टमी पर DJ बंद कराने को लेकर बवाल – Bilaspur (Chhattisgarh) News


हमले में घायल पुलिसकर्मियों ने हमलावरों पर केस दर्ज कराया है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जन्माष्टमी पर्व पर डीजे बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। झूमाझटकी की और कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी। युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। मामला रतनपुर थाना क्

.

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की हर जगह धूम है। SDOP नुपुर उपाध्याय ने बताया कि रतनपुर में भी तीन अलग-अलग समितियों ने DJ बजाने के लिए अनुमति मांगी थी। उन्हें नियम के अनुसार तय समय तक डीजे बजाने की अनुमति दी गई थी।

पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला कर दिया। झूमाझटकी की और कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी।

गांधी नगर की समिति देर रात तक डीजे बजाती रही

इस दौरान जगह-जगह मटकी फोड़ने के लिए युवाओं की टोलियां निकलीं। इस दौरान डीजे की धुन पर नाचते हुए युवा पूरे शहर में घूम रहे थे। दो समितियों ने तय समय पर डीजे बंद कर दिया था, जबकि गांधी नगर की समिति देर रात तक डीजे बजाती रही।

मना करने पहुंचे पुलिसकर्मी, युवकों ने मचाया बवाल

देर रात थाने की पेट्रोलिंग टीम युवकों को जल्दी डीजे बंद करने की समझाइश देने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान युवक शराब के नशे में डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। तेज आवाज में डीजे बजा रहे थे। मना करने पर पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों के सामने जमकर बवाल मचाया।

आरक्षक वीडियो बनाने लगे तो युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे। फिर धक्कामुक्की की।

आरक्षक वीडियो बनाने लगे तो युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे। फिर धक्कामुक्की की।

पुलिसकर्मियों से की हाथापाई, फाड़ दी वर्दी

युवकों ने पुलिसकर्मियों को देखकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। फिर झूमाझटकी करते हुए आरक्षकों को घेर लिया। इस दौरान आरक्षक वीडियो बनाने लगे तो युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे, फिर धक्कामुक्की कर हाथापाई शुरू कर दी। युवकों ने कॉलर पकड़ लिया और वर्दी फाड़ दी। हमले में 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।

युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर भी पथराव किया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई।

पुलिस गाड़ी पर किया पथराव, 2 आरोपी पकड़ाए

घायल पुलिसकर्मियों ने थानेदार रजनीश सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने से बल लेकर वो घटना स्थल पहुंचे। पुलिस की गाड़ी पर युवक पथराव कर इधर-उधर भाग गए। पुलिस ने मौके से भाग रहे 2 युवकों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी जुटाई जा रही है।

देर रात पहुंची SDOP, युवकों को खोजती रही पुलिस

हमले में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर मिलते ही एसडीओपी नुपुर उपाध्याय देर रात रतनपुर पहुंची। उन्होंने कोटा थाने से बल बुलाया। इसके बाद अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में शुभम ठाकुर और बड़ी संख्या में उसके दोस्त शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर युवक नशे में थे, जिन्होंने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज और हाथापाई की। पुलिस ने घायल आरक्षकों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular