आरोप है कि एयर एम्बुलेंस के टेक ऑफ होते ही जब मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाया गया तो मशीन ने काम नही किया।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिना ऑक्सीजन सपोर्ट के मरीज को लेकर एयर एंबुलेंस हवा में उड़ती रही। मृतिका के बेटे ने कहा कि मां को मार डाला। परिजनों का आरोप है कि रेड एम्बुलेंस और MMI नारायणा अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। जिम्मेदार लोगो
.
दरअसल, टाटीबंध के रहने वाले ओम खेमानी ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी माता भारती देवी खेमानी की तबीयत खराब थी। 2 सितंबर को रात 1 बजे MMI नारायणा अस्पताल लालपुर में एडमिट कराया गया। 10 दिनों के बाद जब भारती देवी के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों के कहने पर एयर एंबुलेंस से हैदराबाद के अस्पताल रेफर किया गया। ।
रायपुर से हैदराबाद ले जाने बुक कराई एयर एंबुलेंस
ओम खेमानी ने बताया कि कंडिशन खराब होने के कारण रायपुर से हैदराबाद ले जाने रेड एम्बुलेंस कंपनी की एयर एंबुलेंस बुक कराया। गुरुवार को रेड एयर एम्बुलेंस रायपुर एयरपोर्ट पहुंची, जिसके बाद MMI अस्पताल से एयरपोर्ट तक एंबुलेंस में ले जाया गया। वहां से मां भारती देवी को हैदराबाद के लिए एयर एंबुलेंस में चढ़ाया गया।
ओम ने बताया कि एयर एम्बुलेंस ऑक्सीजन सपोर्ट मशीन की जांच किए बिना हवा में उड़ गई। टेक ऑफ होते ही जब मरीज को ऑक्सीजन चढ़ाया गया, लेकिन मशीन ने काम नहीं किया। आपत्ति जताने पर मेडिकल स्टाफ अन्य तरीके से ऑक्सीजन देने की कोशिश करने लगे। करीब 15 मिनट तक मरीज तड़पती रही, फिर उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि रेड एम्बुलेंस और MMI नारायणा अस्पताल की लापरवाही से मौत हुई है।
बातचीत में देर हो गई और चली गई जान
ओम ने बताया कि जब उसने फ्लाइट में डॉक्टर को कहा कि ऑक्सीजन मशीन काम नहीं कर रही है, वापस रायपुर चलो। तो उन्होंने पायलट से बात करने को कहा। जब पायलट से बात की गई तो उन्होंने डॉक्टरों से बात करने को कहा। इस बातचीत में देर हो गई और ओम की मां ने दम तोड़ दिया।
ओम खेमानी ने टिकरापारा पुलिस से इस पूरे मामले की शिकायत की है।
बेटा रोते हुए बोला- इन्होंने मां को मार डाला
मामले में ओम खेमानी ने टिकरापारा पुलिस से मामले की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि MMI नारायणा अस्पताल और रेड एयर एम्बुलेंस के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनकी मां की मौत हुई है। उन्होंने रायपुर SSP और टिकरापारा पुलिस से आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का अपराध दर्ज करने की मांग की है।
भारती देवी खेमानी को 2 सितंबर को रात 1 बजे MMI नारायणा लालपुर में एडमिट कराया गया।
6 लाख 11 हजार में हुई थी बुकिंग
ओम के भाई बाबू खेमानी ने बताया कि मरीज को बेहतर अस्पताल में इलाज के लिए करीब 10 दिन तक भर्ती रखा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। हैदराबाद रेफर करने के लिए रेड एयर एम्बुलेंस ने 6 लाख 11 हजार रुपए लिए थे, लेकिन इनकी लापरवाही मां की जान चली गई।
फिलहाल इस मामले में टिकरापारा पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात की है। वहीं दूसरी ओर जब रेड एम्बुलेंस कंपनी से इस मामले में बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।