Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढछत्तीसगढ़ में 2 भाई को ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला: जमीन विवाद...

छत्तीसगढ़ में 2 भाई को ट्रैक्टर चढ़ाकर मार डाला: जमीन विवाद में 4 भाइयों समेत 9 लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा; खेत गए थे दोनों – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मार डाला। बताया जा रहा है कि पहले इन लोगों ने लाठी-डंडे से जमकर पीटा, फिर ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी। वारदात में आरोपियों की पत्नियां और बेटे समेत 9 लोग शामिल थे। मामला फास्टरपुर थ

.

मिली जानकारी के मुताबिक 25 अगस्त को भागबली पाटले और वकील पाटले खेत में काम करने गए थे। इस दौरान जमीन विवाद में रंजिश रखने वाले 4 भाई, उनकी पत्नियां और बेटे पहले से घात लगाए बैठे थे। दोनों भाई खेत से काम के बाद जैसे सड़क पर आए। आरोपियों ने पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों घायल हो गए।

मुंगेली पुलिस ने हत्या में शामिल 3 महिला, एक नाबालिग समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।

भागबली और वकील पर ट्रैक्टर चढ़ाया

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों ने दोनों भाई भागबली पाटले और वकील पाटले पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। भागबली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वकील पाटले की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हमले में परिवार के कुछ सदस्य भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

जमीन विवाद में 7 बेटे 2 पक्षों में बट गए

मुंगेली ASP पंकज पटेल ने सोमवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बुधवारा निवासी तोरण पाटले के 7 बेटे हैं। इसमें भागबली पाटले, वकील पाटले, केजू पाटले, माखन पाटले, रामबलि पाटले, कौशल पाटले और नरेंद्र पाटले हैं।

इसमें भागबली पाटले, वकील पाटले और कौशल पाटले एक पक्ष के हैं, जबकि दूसरे पक्ष में केजू पाटले, गाखन पाटले, रामबलि पाटले और नरेंद्र पाटले हैं।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मार डाला।

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 4 भाइयों ने मिलकर अपने 2 सगे भाइयों को मार डाला।

मारने वालों में एक आरोपी नाबालिग भी शामिल

मुंगेली ASP ने बताया कि भागबली पाटले पक्ष और केजू पाटले पक्ष में जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। ये विवाद इतना बढ़ा कि केजू पाटले पक्ष ने दूसरे पक्ष के अपने ही भाइयों को मारने की साजिश रची। इसमें 4 भाई, उनकी पत्नियां और बेटा भी शामिल था, जो नाबालिग है।

पुलिस की टीम ने पांच लोगों किया गिरफ्तार

मुंगेली ASP ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने गांव और इनके छिपने के ठिकानों पर छापेमारी की। गांव को पुलिस ने सभी तरफ से घेरकर रखा था, ताकि आरोपी भाग न पाएं। फास्टरपुर थाना प्रभारी कार्तिकंश्वर जांगड़े की टीम ने आरोपी केजूराम पाटले, चित्रलेखा पाटले, रजनी पाटले, मिनाक्षी पाटले और माखन के नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है।

मुंगेली में वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

मुंगेली में वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।

वारदात में शामिल 4 आरोपी अभी फरार

ASP ने बताया कि 4 आरोपी अभी फरार हैं। उसमें माखन पाटले, रामबलि पाटले, और नरेंद्र पाटले और एक महिला पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं गंभीर रूप से घायल कौशल पाटले और वकील पाटले की पत्नी संतोषी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनका इलाज चल रहा है। खतरे से बाहर हैं।

इससे संबंधित और भी खबरें…

1. छत्तीसगढ़ में युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बोतल से मार डाला: गले में घुसा दिए टूटे कांच, इधर-उधर भागता रहा, मर्डर से पहले का VIDEO आया सामने

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हमलावरों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बोतल से मार डाला।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हमलावरों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बोतल से मार डाला।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हमलावरों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बोतल से मार डाला। बताया जा रहा है कि शराब पीने के दौरान विवाद के बाद बोतल से मारा है। वार के बाद युवक करीब 100 मीटर तक इधर-उधर भागता रहा और जमीन पर गिर गया। मर्डर से पहले का वीडियो सामने आया है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर…

2. छत्तीसगढ़ में BJP नेता पर चाकू से 22 वार: सरपंच दोस्त का रेता गला; पोस्टमैन बोला-पत्नी पर बुरी नजर डाली, इसलिए मार डाला

बालोद में एक पोस्टमैन ने अपने ही सरपंच दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

बालोद में एक पोस्टमैन ने अपने ही सरपंच दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

छत्तीसगढ़ के बालोद में एक पोस्टमैन ने अपने ही सरपंच दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने अपने बेडरूम में ही सरपंच पर चाकू से करीब 22 वार किए और उसका गला रेत दिया। इसके बाद शव के पास ही सो गया। मामला डौंडी लोहारा थाने के संजारी चौकी क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular