Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeछत्तीसगढछत्तीसगढ़ में 2 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत: बेमेतरा...

छत्तीसगढ़ में 2 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत: बेमेतरा में बेकाबू होकर नहर में पलटा वाहन; बलौदा-बाजार में कार-बाइक की टक्कर – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। बेमेतरा में सफारी वाहन पलटने से 3 लोगों की जान चली गई वहीं 8 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में 2 महिला और 1 पुरुष शामिल है। गुरुवार को हादसा कवर्धा-बेमेतरा नेशनल हाईवे स्थित ग्राम सैगोना में

.

वहीं, बलौदा-बाजार जिले के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है बाइक सवार शराब के नशे में था। हादसे के बाद कार चालक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

घायलों से मिलने पहुंचे विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा हादसा- 11 लोग वाहन में सवार थे

बेमेतरा DSP मनोज तिर्की ने जानकारी दी कि सफारी वाहन में 11 लोग सवार थे। सभी एक ही परिवार के थे। होली त्योहार के लिए रायपुर से कबीरधाम अपने घर जा रहे थे। प्रथम दृष्टि में टायर फटने से हादसा की आशंका जताई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया है। कुछ गंभीर घायलों को रेफर भी किया गया है। जिनकी मौत हुई है उनमें खुशबु वैष्णव, कमल चक्रधारी और साक्षी वैष्णव है। सभी अपने घर थाना पिपरिया के मरका गांव जा रहे थे।

बलौदाबाजर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई

बलौदाबाजर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई

दूसरी घटना बलौदाबाजार की

बलौदा-बाजार के पलारी थाना क्षेत्र के बिनौरी मोड़ पर कार और बाइक की टक्कर से 3 की मौत हो गई। घटना गुरुवार शाम 5 बजे की है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।

पुलिस जांच में सामने आया कि बाइक सवार शराब के नशे में थे। घटनास्थल से टूटी हुई शराब की बोतल भी मिली है। हादसे के बाद कार चालक ने पलारी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया है। ​​​​​​

मृतकों में जागेश्वर सेन (35), उनका तीन साल का बेटा और उनके दोस्त नवीन फेकर (30) शामिल हैं। तीनों अमेरा के रहने वाले थे। जागेश्वर सेन अपने ससुराल पलारी आए हुए थे।

………………………….

सड़क हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

3 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचला…मौत:बलौदाबाजार में गाड़ी की टक्कर से हवा में उछले तीनों; सड़क किनारे खून से सनी मिली लाशें

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक शनिवार रात 8 बजे गातापार मेले से घर लौट रहे थे, तभी सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular