Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरछत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें आज से कैंसिल: MP-UP, महाराष्ट्र,...

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 36 ट्रेनें आज से कैंसिल: MP-UP, महाराष्ट्र, बंगाल, ओडिशा जाने वाले यात्री होंगे परेशान; 24 अप्रैल तक नहीं चलेंगी गाड़ियां – Chhattisgarh News


मुंबई-हावड़ा रूट के साथ ही लोकल ट्रेनों को किया गया है कैंसिल।

छत्तीसगढ़ से होकर मुंबई-हावड़ा रूट पर चलने वाली 36 ट्रेनें आज (शुक्रवार) से 24 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी। ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, बंगाल जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच कोतरलिया रेलवे स्टेशन यार्ड को चौथी ला

.

इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम 11 से 24 अप्रैल तक चलेगा। इसके चलते यात्री ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे भीषण गर्मी में यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जाएंगी।

बदले हुए रूट से चलेंगी कई गाड़ियां

  • हावड़ा-मुंबई मेल 14 दिन और मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 8 दिन बदले मार्ग से चलाई जाएगी।
  • जेडी बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच 45 दिन आधे रास्ते रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन-रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 10 दिन आधे रास्ते ही चलेगी।
  • हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस और मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा-टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेंगी।
  • हावड़ा-मुंबई दूरंतो एक्सप्रेस 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22 और 23 अप्रैल को बदले मार्ग से चलेगी।
  • मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस 13, 15, 16, 17, 20, 22, 23 और 24 अप्रैल को रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी।
ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें।

ट्रेनें कैंसिल होने से यात्रियों की बढ़ी मुसीबतें।

बीच रास्ते में समाप्त होने वाली ट्रेनें

  • गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल 11 अप्रैल से 5 मई तक बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी।
  • निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस 9, 10, 12, 14, 15, 16, 17, 19, 21 और 22 अप्रैल को बिलासपुर और रायगढ़ के बीच नहीं चलेगी।
  • रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19, 21, 23 और 24 अप्रैल को रायगढ़ और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की लंबाई 206 किमी

बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच चौथी लाइन की लंबाई लगभग 206 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर 2100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल में रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया यार्ड को चौथी लाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही इस सेक्शन में चौथी लाइन का विद्युतीकरण भी किया जाएगा।

………………………………..

ट्रेन कैंसिल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनें कैंसिल:MP-UP, महाराष्ट्र, गुजरात जाने वाले यात्री परेशान होंगे, 23 अप्रैल से 6 मई तक नहीं चलेंगी गाड़ियां

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 50 ट्रेनों को फिर कैंसिल कर दिया गया है। ये गाड़ियां 23 अप्रैल से 6 मई तक तक अलग-अलग दिनों में नहीं चलेंगी। इसके अलावा, 6 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और 28 ट्रेनों के आखिरी स्टेशन को बदला गया है। पढ़ें पूरी खबर



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular