स्कूल में माध्यमिक शाला की छात्राओं को डरा धमकाकर अश्लील वीडियो क्लिप दिखाकर उनके साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक को आखिरकार कलेक्टर ने जांच के बाद सोमवार को सेवा से बर्खास्त कर कर दिया।
.
जुन्नारदेव के एक माध्यमिक स्कूल में पदस्थ शिक्षक नरेंद्र ठाकुर पर ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया था कि वह स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़खानी करते हैं। कई बार इस मामले में शिकायत की गई थी, इसके बाद शिक्षक को तात्कालिक तौर पर निलंबित कर दिया गया था। कलेक्टर ने जवाब तलब किया लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए। विभागीय जांच में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।
जांच रिपोर्ट के आधार पर तैयार किए गए प्रतिवेदन के अनुसार, कलेक्टर शिलेंद्र सिंह ने बिलावर कला में पदस्थ नरेंद्र कुमार ठाकुर की सेवा समाप्ति के आदेश जारी कर दिए।
दर्ज की गई थी FIR शिक्षक नरेंद्र ठाकुर पर 25 अगस्त को मामला भी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था।