महाविद्यालय में छात्रों-शिक्षकों को किया गया जागरूक।
सिद्धार्थनगर में साइबर अपराधों से लड़ने और जागरूकता फैलाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। थाना मोहाना पुलिस ने सिद्धार्थ महाविद्यालय बर्डपुर में “डिजिटल वॉरियर्स कार्यशाला” का आयोजन किया। यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय लखनऊ के निर्देश पर एसपी डॉ. अ
.
कार्यशाला में छात्रों और शिक्षकों को साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई। विशेष रूप से फेक न्यूज की पहचान, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली सूचनाओं से बचने के तरीके बताए गए। प्रतिभागियों को साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 की जानकारी दी गई और उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा संचालित ‘Cyber Dost’ के सोशल मीडिया अकाउंट्स के बारे में भी अवगत कराया गया।
महाविद्यालय में छात्रों को जागरुक करते पुलिसकर्मी।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यशाला में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार और उनकी टीम ने छात्रों को डिजिटल वॉरियर्स के रूप में तैयार किया। कार्यक्रम में कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप कुशवाहा, हेड कांस्टेबल जय प्रकाश यादव, कांस्टेबल सुरेश सिंह और संजीत पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों से बचाना और उन्हें समाज में साइबर जागरूकता के दूत बनाना है।