कलेक्टर बंगले और एसडीएम कार्यालय के सामने अधिकारियों-कर्मचारियों ने जमकर होली खेली।
छिंदवाड़ा में होली का पर्व धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्टर बंगले और एसडीएम कार्यालय के सामने अधिकारियों-कर्मचारियों ने जमकर होली खेली। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह, एसपी अजय पांडेय, जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार समेत कई अधिकारियों ने एक-दूसरे
.
इस बार कलेक्टर बंगले में होली का खास उत्सव देखने को मिला। एसपी अजय पांडेय ने कलेक्टर को रंग में डुबो दिया। सीईओ अग्रिम कुमार रंग की बाल्टी लेकर एसपी की ओर दौड़े, लेकिन चालाकी दिखाते हुए एसपी ने पूरी बाल्टी का रंग उन्हीं पर डाल दिया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने मिलकर एसपी को रंगों से नहला दिया। वहीं, एसडीएम कार्यालय के सामने कर्मचारियों ने ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते हुए एक-दूसरे पर रंग उड़ाया।
युवाओं ने कृष्णा लॉन में मचाया धमाल शहर के कृष्णा लॉन में युवाओं ने फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया और गुलाल उड़ाया। पूरे माहौल में रंगों की बौछार और संगीत की धुनों की गूंज रही।
हर साल की तरह इस बार भी छिंदवाड़ा में होली उमंग और उत्साह से भरी रही। प्रशासन द्वारा किए गए सख्त सुरक्षा इंतजामों के चलते पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
देखिए तस्वीरें…


कृष्णा लॉन ने युवाओं ने जमकर होली खेली

एस डी एम ऑफिस के सामने कर्मचारियों ने होली खेली