Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeमध्य प्रदेशछिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर हादसे में पटवारी की मौत: पत्नी समेत 2...

छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर हादसे में पटवारी की मौत: पत्नी समेत 2 घायल; ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद ड्राइवर फरार – Chhindwara News


हादसे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर हाईवे पर बाघ बर्दिया हनुमान मंदिर के पास शनिवार रात एक बोलेरो और ट्रक की भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं।

.

जानकारी के अनुसार, बोलेरो सवार छिंदवाड़ा से सुरलाखापा अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी गाड़ी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बोलेरो सवार यज्ञ भान शाह (44) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह अमरवाड़ा के तेंदनी गांव में पटवारी के पद पर पदस्थ थे।

वहीं, हादसे में यज्ञ की पत्नी और एक अन्य महिला घायल हो गईं, जिन्हें 108 एम्बुलेंस से अमरवाड़ा अस्पताल भेजा गया है।

हादसे में यज्ञ भान शाह की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक जब्त, ड्राइवर की तालाश जारी

अमरवाड़ा पुलिस ने घटना में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। टीआई ने राजेंद्र धुर्वे बताया कि ट्रक (HR55AP7096) को जब्त कर लिया गया है। वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिसकी तालाश की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular